Skip to main content

Cerebral Palsy: Signs


cerebral palsy

सेरेब्रल पाल्सी अथवा प्रामस्तिष्क  घात मुख्यतः मस्तिष्क पर किसी प्रकार की चोट अथवा असामान्य विकार की वजह से शिशुओ मे होती है . यह एक नॉन प्रोग्रेसिव डिसॉर्डर है जिसमे मस्तिष्क का जो भाग शतिग्रस्त हुआ है वह समय के साथ वैसा हे रहता है एवम आगे उसका षरन नही होता है.
भारत मे एक हज़ार लाईव बर्थ मे से ३ % शिशुओ मे c.P होता है और संपूर्ण भारत मे २५ लाख से ज़्यादा CP मामले वर्तमान समय मे है.




🔔DYK: There are 17 million people across the world living with Cerebral Palsy with around 350 million people, who are closely connected to a child or adult with CP. It is the most common physical disability in childhood. CP is a permanent disability that affects movement. Its impact can range from a weakness in one hand, to almost a complete lack of voluntary movement.


It is a complex disability in which


1 in 4 children with CP cannot talk 🗣️

1 in 4 cannot walk 👨‍🦽👩‍🦽

1 in 2 have an intellectual disability 😕😵

1 in 4 have epilepsy 🤯

CP is a lifelong disability and there is no known cure.



कारण : 

१. मस्तिष्क पर चोट मुख्य कारण होता है , जो की गर्भावस्था के समय किसी प्रकार का इन्फेक्षन, इंजुरी, टुक्सिमिया की वजह से होता है
२. प्रिमेचयोर बेबी जिनका जन्म ७ माह मे हो गया हो
३. लो-बर्थ वेट जन्म के समय वजन कम हिना (७००-८०० ग्राम)

risk factors of cerebral palsy

४. जन्म के समय बर्थ ऐसफाईजिया होना अर्थात मस्तिष्क मे पर्याप्त ऑक्सिजन नही पहुचना
५. माता का रुबेला या टॉक्सिक-प्लसमोसिस से ग्रस्त होना
६. शिशु के जन्म से लेकर २ वर्ष तक की अवधि मे बॅक्टीरियल मेनिंजाइटिस या वायरल इंसेफालिटीस का इन्फेक्षन

सेरेब्रल पॉल्ज़ी के लक्षण: 


typical posture of a CP child


१. सीबरल पॉल्ज़ी से पीड़ित शिशु का शारीरिक विकास सामान्य बच्चो की अपेक्षा विलंब से होता है
२. ६ माह की आयु तक सोशल स्माइल नही देते
३. ध्वनि के प्रति प्रतिक्रिया व्यक्त नही करते
४. ८ माह के होने पर भी सिर और गर्दन नही संभाल पाते
५. हाथों और पैरो की मांसपेशिया अत्यधिक कड़क अथवा ढीली होती है
६. हाथों की मुट्ठी कसी हुई रहती है
७. हाथों की पकड़ कमजोर होती है
८. १२ माह का होने पर भी बच्चा स्वयं अपने शरीर का संतुलन नही बना पता
९. रीढ़ की हड्डी आगे की और झुकी हुई होती है, बच्चा आगे की और झुककर बैठता है
१०. पैर तिरछे प्रतीत होते है
११. बच्चा क्रॉस-लेग या सिसर पॅटर्न मे खड़ा होता है (पैरो मे कैची डालकर)
१२. बच्चा अपनी एडी उठाकर चलता है
१३. बच्चे के मूह से लार गिरती रहती है
१४. बच्चा ठीक से भोजन नही चबा पाता है
१५. बच्चा ठीक से बोल नही पता है
१६. बच्चे का मानसिक विकास भी विलंब होता है  





Disorders associated with CP includes seizure disorder,visual and auditory problems, feeding difficulties,poor jaw control, speech disorders,and issues related with intelligence
Child also presents with limb and spinal deformities,torsions,subluxation of joints, scissoring gait pattern.



#WorldCPDay #CPMakeYourMark #GoGreen4CP

Comments

Popular posts from this blog

Eat Right, Stay Bright: Nutrition Month Fest at Swavalamban

  National Nutrition Month is observed throughout Bharat in the month of September to raise awareness about importance of healthy & nutritious diet & the effect of food we consume on our overall health & wellbeing.  Various awareness activities are conducted throughout various districts to promote & encourage healthy eating practices among masses specially among would-be mothers & kids.  Food Fest on Nutrition Month Awareness Program at Swavalamban  भारत में सितंबर में राष्ट्रीय पोषण माह मनाया जाता है, ताकि पोषण और स्वस्थ खाने की आदतों के बारे में जागरूकता बढ़ाई जा सके। इस महीने के दौरान होने वाली कुछ गतिविधियों में शामिल हैं: शैक्षिक अभियान, खाना पकाने का प्रदर्शन, सामुदायिक कार्यक्रम, स्वास्थ्य जांच और पोषण संबंधी पूरक आहार का वितरण। राष्ट्रीय पोषण माह 2024 का विषय "सभी के लिए पौष्टिक भोजन" है।  Yellow theme food contest at Swavalamban कुपोषण भारत में एक प्रमुख सार्वजनिक स्वास्थ्य समस्या है, खासकर महिलाओं और बच्चों के लिए। कुपोषण के कुछ रूप...

National Nutrition Week 2024 : Step Towards Healthy India

किसी भी राष्ट्र की सबसे बड़ी पूंजी होती है उसके नागरिक, और नागरिक जितने ज़्यादा स्वस्थ और तंदरुस्त रहेंगे, उतना ही वे राष्ट्र निर्माण में अपना अत्यधिक योगदान एवं सहयोग दे पाएंगे. समस्त नागरिकों में स्वस्थ और सेहत के प्रति जागरूकता लाने एवं जीवन में पौषक आहार का महत्व समझने के उद्देश्य से "पोषक सप्ताह" का आयोजन किया जाता है. Eat Healthy, Stay Fit (image; googleimages.com) National Nutrition Week is celebrated every year from September 1 to 7 and the theme for this year is "Nutritious Diets for Everyone" and it supports the United Nations’ goals for sustainable development. The main aim of this campaign is to create awareness on the importance of nutrition for health which has far reaching implications on development, productivity, economic growth and ultimately national development. Our food is the main source of nutrition needs to be chosen wisely and to go further with food requires you to explore the nutritious food options we are provided with by mother nature.  ...

Uniquely CP: World Cerebral Palsy Day

  सेरेब्रल पाल्सी ( CP)अथवा प्रामस्तिष्क  घात मुख्यतः मस्तिष्क पर किसी प्रकार की चोट अथवा असामान्य विकार की वजह से शिशुओं मे होती है . यह एक नॉन प्रोग्रेसिव डिसॉर्डर है जिसमे मस्तिष्क का जो भाग क्षतिग्रस्त हुआ है वह समय के साथ वैसा हे रहता है एवम आगे उसका क्षरण नही होता है. भारत मे एक हज़ार लाईव बर्थ मे से ३ % शिशुओ मे Cerebral Palsy होता है और संपूर्ण भारत मे २५ लाख से ज़्यादा CP मामले वर्तमान समय मे है. World CP Day 2024 ( image: google.com) World CP Day is observed every year on 6th October to raise awareness about cerebral palsy.  2024 का थीम - '#UniquelyCP' - इस बारे में जागरूकता बढ़ाना है कि किसी व्यक्ति की विकलांगता उसकी पूरी पहचान नहीं है, विशिष्ट क्षमताएं और ताकत जीवन में उसके लक्ष्यों को प्राप्त करने में मदद करती हैं.  इस वर्ष की थीम, ‘#UniquelyCP’, सेरेब्रल पाल्सी समुदाय की विशिष्टता का जश्न मनाती है - उनकी रुचियां, जुनून और पहचान - यह दर्शाती है कि वे केवल अपनी विकलांगता से परिभाषित नहीं होते हैं। थीम इस बात पर जोर देती है कि प्रत्येक व्यक्ति अपने तरीके स...