Skip to main content

Posts

Showing posts from June, 2016

I Am Who I Am : Autistic Pride Day

Be Proud of Being Yourself ( pic for representation only, cerdit: google images) प्रति    वर्ष   १८ जून   को समस्त     विश्व     में " आटिज्म स्पेक्ट्रम डिसऑर्डर " से ग्रसित लोगों   के   सम्मान  में " आटिज्म प्राइड दिवस " का आयोजन  किया जाता है.  साथ ही जन सामान्य में इस विकार के प्रति जागरूकता जगाना और समाज में इन लोगो का पार्टिसिपेशन बढ़ाना भी इसका प्रमुख उद्देश्य होता है.  आटिज्म की शुरुवाती लक्षण एवं पहचान चिन्ह बच्चे की ३ वर्ष की आयु के दौरान सामने आते है.  आटिज्म एक बहुत विस्तृत विकार है जिसमे की अलग -अलग बच्चों में कई तरह की "टिपिकल"  क्रियाएं देखने को मिलती है.लड़कियों की अपेक्षा लड़कों में आटिज्म ज्यादा पाया जाता है. It is diagnosed four times more often in boys than girls.  आटिज्म होने पर सबसे ज्यादा बच्चे का सामाजिक व्यहार प्रभावित होता है. ऑटिस्टिक बच्चे सामाजिक मेल-जोल में काफी पीछे रहते है. अन्य व्यक्तियों से मिक्स-अप होने के स्थान पर वे स्वयं अपने आप में ही मगन रहते हैं.  Autism is a disorder of