Skip to main content

Posts

Showing posts with the label mental retardation

Mental Health Disorders in Children: Identification & Intervention

* 👶बच्चों में होने वाले मानसिक विकार- पहचान एवं निदान * Healthy Mind, Healthy Life( Representational image only- source: googleimages.com) बदलती  हुई लाइफ स्टाइल, खान-पान की आदतें, लिविंग हैबिट्स एवं स्ट्रेस के कारण न सिर्फ वयस्कों, अपितु बच्चों में भी विभिन्न प्रकार के शारीरिक/ मानसिक रोगों में इजाफा हुआ है।* *जहां शारीरिक व्याधियों को नोटिस/ आइडेंटीफाई करना अपेक्षाकृत आसान है, वहीं मानसिक विकारों को अर्ली स्टेज में पहचानना थोड़ा मुश्किल है।* *वर्ष २०११ में पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च, चंडीगढ़ द्वारा की गई स्टडी के अनुसार हमारे देश के कुल ०-५ वर्ष के आयु वर्ग के बच्चों में से ६.२% बच्चे मेंटल हेल्थ रिलेटेड डिसऑर्डर से पीड़ित हैं। वहीं ५-१८ वर्ष की आयु में स्कूल जाने वाले बच्चों में यह प्रतिशत २३.३३ है!* बच्चों में होने वाले कुछ प्रमुख मानसिक विकार हैं-  १. ऑटिज्म   Group Activities enhances social-communication skills in Autism (image: SwavalambanRehab) विश्व स्वास्थ्य संगठन ( WHO) के अनुसार पूरी दुनिया में प्रति १...

Understanding Intellectual Impairment (MR) : Signs, Symptoms n Causes

understanding the puzzle within ( all pics source:google) मानसिक मंदता (इंटेलेक्चुअल इम्पेयरमेंट/ मेन्टल रिटार्डेशन) उन बच्चों में पाई जाती है जिनका मस्तिष्क जन्म के समय पूर्ण रूप से विकसित नही हो पाता अथवा मस्तिष्क विकास होने पर भी किन्ही कारणों से बाह्यं सूचनाओं को व्यवस्थित रूप से सम्प्रेषित नही कर पाता; जिसके परिणामस्वरूप उन्हें कोई भी कार्य करने में अपेक्षाकृत ज्यादा समय लगता है. Intellectual Impairment (previously known as MR) is a condition diagnosed before age 18, usually in infancy or prior to birth, that includes below-average general intellectual function, and a lack of the skills necessary for daily living. मानसिक मंदता से ग्रसित बच्चों की बौद्धिक क्षमता कम होती है, परिणामस्वरूप वे दैनिक जीवन के विभिन्न कार्यों को पूर्ण  करने के लिए अन्य व्यक्तियों के दिशा-निर्देशों पर निर्भर होते हैं. किसी भी नवीन (नई) एक्टिविटी  को सीखने में उन्हें सामान्य व्यक्तियों से ज्यादा समय लगता है. People with intellectual disabilities can and do learn new skills, but the...