Skip to main content

दाना-दाना अन्नपूर्णा : World Food Day 16 Oct 2016

धरती पर निवासरत सभी प्राणियों की तरह ही भोजन इंसान की मूलभूत आवश्यकताओं में सबसे महत्वपूर्ण चीज़ है. बढ़ती हुई आबादी, mass land acquissition,  कम होती जा रही कृषि योग्य भूमि की उपलब्धता और जलवायु परिवर्तन के परिणामस्वरूप खाद्द्यान के प्रोडक्शन को बढ़ाना आनेवाले समय के लिए एक बहुत बड़ा चैलेंज है. आज बढ़ती हुई फ़ूड सप्लाई की डिमांड को पूरा करने में किसानों को ख़राब मौसम, अति-वृष्टि /अल्प-वृष्टि, प्राकृतिक उर्वरकों का अभाव, कीटों से फसल का बचाव, सही संधारण, मंडियों तक ले जाना, पैदावार का सही मूल्य न मिलना आदि तमाम तरह के मुश्किलों का सामना करना पड़ता है.  




Sweet result of farmers' sweat - food. ( pic source: humanosphere)





In order to raise awareness abt food production, storage, proper food supply n abt techniques that improve the quality of food, " World Food Day" is observed every year on 16th Oct. This day is also observed in honour of the date of the founding of the FAO of the United Nations in 1945. It is also now considered as Food Engineers’ Day. 







This year's theme is " Climate is Changing - Food n Agriculture must too" which emphasises on adapting more sustainable measures, using natural resources, provision of better harvesting n storage facilities. It also addresses issues like more involvement of livestock, methods to combat deforestation, preparing for climate change . 






हमारे भारत में जहाँ एक और अन्न के हर एक दाने को माता अन्नपूर्णा के प्रसाद समझ जाता है, वहीँ दूसरी और होटलों/शादी-पार्टियों में हजारों टन खाना यूँ ही कूड़ें में फेंक दिया जाता है. 





Tonnes of food is produced globally, yet it's an irony that hundreds of ppl are deprived of two times of meal in several parts of the world. It's equally sad that about one-third of food is either wasted or lost globally. 





Hence it is utmost important that We All should Act as a responsible Global Citizen n pledge not to waste food whenever possible. 





( Representational Image only/ image source: humanosphere.org)






Dr. P Pathak 


for Swavalamban Rehab 





Comments

Popular posts from this blog

Eat Right, Stay Bright: Nutrition Month Fest at Swavalamban

  National Nutrition Month is observed throughout Bharat in the month of September to raise awareness about importance of healthy & nutritious diet & the effect of food we consume on our overall health & wellbeing.  Various awareness activities are conducted throughout various districts to promote & encourage healthy eating practices among masses specially among would-be mothers & kids.  Food Fest on Nutrition Month Awareness Program at Swavalamban  भारत में सितंबर में राष्ट्रीय पोषण माह मनाया जाता है, ताकि पोषण और स्वस्थ खाने की आदतों के बारे में जागरूकता बढ़ाई जा सके। इस महीने के दौरान होने वाली कुछ गतिविधियों में शामिल हैं: शैक्षिक अभियान, खाना पकाने का प्रदर्शन, सामुदायिक कार्यक्रम, स्वास्थ्य जांच और पोषण संबंधी पूरक आहार का वितरण। राष्ट्रीय पोषण माह 2024 का विषय "सभी के लिए पौष्टिक भोजन" है।  Yellow theme food contest at Swavalamban कुपोषण भारत में एक प्रमुख सार्वजनिक स्वास्थ्य समस्या है, खासकर महिलाओं और बच्चों के लिए। कुपोषण के कुछ रूप...

National Nutrition Week 2024 : Step Towards Healthy India

किसी भी राष्ट्र की सबसे बड़ी पूंजी होती है उसके नागरिक, और नागरिक जितने ज़्यादा स्वस्थ और तंदरुस्त रहेंगे, उतना ही वे राष्ट्र निर्माण में अपना अत्यधिक योगदान एवं सहयोग दे पाएंगे. समस्त नागरिकों में स्वस्थ और सेहत के प्रति जागरूकता लाने एवं जीवन में पौषक आहार का महत्व समझने के उद्देश्य से "पोषक सप्ताह" का आयोजन किया जाता है. Eat Healthy, Stay Fit (image; googleimages.com) National Nutrition Week is celebrated every year from September 1 to 7 and the theme for this year is "Nutritious Diets for Everyone" and it supports the United Nations’ goals for sustainable development. The main aim of this campaign is to create awareness on the importance of nutrition for health which has far reaching implications on development, productivity, economic growth and ultimately national development. Our food is the main source of nutrition needs to be chosen wisely and to go further with food requires you to explore the nutritious food options we are provided with by mother nature.  ...

Uniquely CP: World Cerebral Palsy Day

  सेरेब्रल पाल्सी ( CP)अथवा प्रामस्तिष्क  घात मुख्यतः मस्तिष्क पर किसी प्रकार की चोट अथवा असामान्य विकार की वजह से शिशुओं मे होती है . यह एक नॉन प्रोग्रेसिव डिसॉर्डर है जिसमे मस्तिष्क का जो भाग क्षतिग्रस्त हुआ है वह समय के साथ वैसा हे रहता है एवम आगे उसका क्षरण नही होता है. भारत मे एक हज़ार लाईव बर्थ मे से ३ % शिशुओ मे Cerebral Palsy होता है और संपूर्ण भारत मे २५ लाख से ज़्यादा CP मामले वर्तमान समय मे है. World CP Day 2024 ( image: google.com) World CP Day is observed every year on 6th October to raise awareness about cerebral palsy.  2024 का थीम - '#UniquelyCP' - इस बारे में जागरूकता बढ़ाना है कि किसी व्यक्ति की विकलांगता उसकी पूरी पहचान नहीं है, विशिष्ट क्षमताएं और ताकत जीवन में उसके लक्ष्यों को प्राप्त करने में मदद करती हैं.  इस वर्ष की थीम, ‘#UniquelyCP’, सेरेब्रल पाल्सी समुदाय की विशिष्टता का जश्न मनाती है - उनकी रुचियां, जुनून और पहचान - यह दर्शाती है कि वे केवल अपनी विकलांगता से परिभाषित नहीं होते हैं। थीम इस बात पर जोर देती है कि प्रत्येक व्यक्ति अपने तरीके स...