![]() |
Crebral Palsy Info (image: worldcpday.org) |
सेरेब्रल पाल्सी अथवा प्रामस्तिष्क घात मुख्यतः मस्तिष्क पर किसी प्रकार की चोट अथवा असामान्य विकार की वजह से शिशुओ मे होती है . यह एक नॉन प्रोग्रेसिव डिसॉर्डर है जिसमे मस्तिष्क का जो भाग शतिग्रस्त हुआ है वह समय के साथ वैसा हे रहता है एवम आगे उसका षरन नही होता है.
भारत मे एक हज़ार लाईव बर्थ मे से ३ % शिशुओ मे CP होता है और संपूर्ण भारत मे २५ लाख से ज़्यादा CP मामले वर्तमान समय मे है.
२. प्रिमेचयोर बेबी जिनका जन्म ७ माह मे हो गया हो
३. लो-बर्थ वेट जन्म के समय वजन कम हिना (७००-८०० ग्राम)
४. जन्म के समय बर्थ ऐसफाईजिया होना अर्थात मस्तिष्क मे पर्याप्त ऑक्सिजन नही पहुचना
५. माता का रुबेला या टॉक्सिक-प्लसमोसिस से ग्रस्त होना
६. शिशु के जन्म से लेकर २ वर्ष तक की अवधि मे बॅक्टीरियल मेनिंजाइटिस या वायरल इंसेफालिटीस का इन्फेक्षन
१.CP से पीड़ित शिशु का शारीरिक विकास सामान्य बच्चो की अपेक्षा विलंब से होता है
२. ६ माह की आयु तक सोशल स्माइल नही देते
३. ध्वनि के प्रति प्रतिक्रिया व्यक्त नही करते
४. ८ माह के होने पर भी सिर और गर्दन नही संभाल पाते
५. हाथों और पैरो की मांसपेशिया अत्यधिक कड़क अथवा ढीली होती है
६. हाथों की मुट्ठी कसी हुई रहती है
७. हाथों की पकड़ कमजोर होती है
८. १२ माह का होने पर भी बच्चा स्वयं अपने शरीर का संतुलन नही बना पता
९. रीढ़ की हड्डी आगे की और झुकी हुई होती है, बच्चा आगे की और झुककर बैठता है
१०. पैर तिरछे प्रतीत होते है
११. बच्चा क्रॉस-लेग या सिसर पॅटर्न मे खड़ा होता है (पैरो मे कैची डालकर)
१२. बच्चा अपनी एडी उठाकर चलता है
१३. बच्चे के मूह से लार गिरती रहती है
१४. बच्चा ठीक से भोजन नही चबा पाता है
१५. बच्चा ठीक से बोल नही पता है
१६. बच्चे का मानसिक विकास भी विलंब होता है
🔔DYK: There are 17 million people across the world living with Cerebral Palsy with around 350 million people, who are closely connected to a child or adult with CP. It is the most common physical disability in childhood. CP is a permanent disability that affects movement. Its impact can range from a weakness in one hand, to almost a complete lack of voluntary movement.
It is a complex disability in which -

Motor Skills/Manual Activity in CP (pic- TheRoyalChildren'sHosp)

1 in 4 children with CP cannot talk 🗣️
1 in 4 cannot walk 👨🦽👩🦽
1 in 2 have an intellectual disability 😕😵
1 in 4 have epilepsy 🤯
कारण :
१. मस्तिष्क पर चोट मुख्य कारण होता है , जो की गर्भावस्था के समय किसी प्रकार का इन्फेक्षन, इंजुरी, टुक्सिमिया की वजह से होता है२. प्रिमेचयोर बेबी जिनका जन्म ७ माह मे हो गया हो
३. लो-बर्थ वेट जन्म के समय वजन कम हिना (७००-८०० ग्राम)
![]() |
risk factors of cerebral palsy |
४. जन्म के समय बर्थ ऐसफाईजिया होना अर्थात मस्तिष्क मे पर्याप्त ऑक्सिजन नही पहुचना
५. माता का रुबेला या टॉक्सिक-प्लसमोसिस से ग्रस्त होना
६. शिशु के जन्म से लेकर २ वर्ष तक की अवधि मे बॅक्टीरियल मेनिंजाइटिस या वायरल इंसेफालिटीस का इन्फेक्षन
सेरेब्रल पॉल्ज़ी के लक्षण:
![]() |
typical posture of a CP child |
१.CP से पीड़ित शिशु का शारीरिक विकास सामान्य बच्चो की अपेक्षा विलंब से होता है
२. ६ माह की आयु तक सोशल स्माइल नही देते

४. ८ माह के होने पर भी सिर और गर्दन नही संभाल पाते
५. हाथों और पैरो की मांसपेशिया अत्यधिक कड़क अथवा ढीली होती है
६. हाथों की मुट्ठी कसी हुई रहती है
७. हाथों की पकड़ कमजोर होती है
८. १२ माह का होने पर भी बच्चा स्वयं अपने शरीर का संतुलन नही बना पता
९. रीढ़ की हड्डी आगे की और झुकी हुई होती है, बच्चा आगे की और झुककर बैठता है
१०. पैर तिरछे प्रतीत होते है
११. बच्चा क्रॉस-लेग या सिसर पॅटर्न मे खड़ा होता है (पैरो मे कैची डालकर)
१२. बच्चा अपनी एडी उठाकर चलता है
१३. बच्चे के मूह से लार गिरती रहती है
१४. बच्चा ठीक से भोजन नही चबा पाता है
१५. बच्चा ठीक से बोल नही पता है
१६. बच्चे का मानसिक विकास भी विलंब होता है
Disorders associated with CP includes seizure disorder,visual and auditory problems, feeding difficulties, poor jaw control, speech disorders,and issues related with intelligence.
Child also presents with limb and spinal deformities,torsions,subluxation of joints, scissoring gait pattern.
![]() |
Associated Impairment Founf in Cerebral Play (pic- worldcpday.org) |
CP is a lifelong disability and there is no known cure, however with advancement of new rehabilitation process, use of multidisciplined therpaeutic interventions & with innovation of new assistive & adaptive devices the ADL skills & quality of life of persons with CP has been improving.
Occuaptional Therapy plays an integral role in rehab of kids with CP.
An Occupational Therapist's major concern is getting the child attain max functional independence in ADL skills.

Hand Function Exercises
Hand Function skills which include grasp/ hold, manipulation & translation tasks are developed/enhanced thru simple playful therapeutic activities using varied range of pegs/blocks/play doh..

Pre-writing skill focuses on attaining fine grip/ tripod grasp/ holding paper while writing, adaptations in pen/pencils..use of adaptive writing boards and implementation of other ergonomic principles.
Stay Healthy!
Dr. Pooja Pathak
Comments
Post a Comment