Skip to main content

लागी छूटे ना..!!! The Mechanism of Addiction...



क्या होता है मन-मस्तिष्क के भीतर जब हो जाता है कोई एडिक्टेड....





Addiction takes over the mind  (image credit winecellarage)






एडिक्शन या आसक्ति( लत/व्यसन) वह अवस्था कहलाती है जब कोई इंसान किसी ऐसी वस्तु या क्रियाओं को बार-बार लगातार करना चाहता है, जिससे उसे आनंद की अनुभूति होती है. परन्तु यही दोहराव  कुछ समय के बाद उस व्यक्ति के मन-मस्तिष्क को पूरी तरह प्रभावित करते हुए उसकी नार्मल लाइफ पर नकारात्मक प्रभाव डालतीं हैं. 









Usually, people with an addiction do not have control over what they are doing, taking or using.








सामान्यतः आनंद की अनुभूति से प्रारम्भ होकर ये लत इंसान की कमजोरी बनकर उसकी शारीरिक , मानसिक, सामाजिक एवं पारिवारिक जीवन को बुरी तरह एफेक्ट करती है, परिणामस्वरूप उसकी कार्यशीलता भी कम हो जाती है. एडिक्शन के शिकार व्यक्ति हो इस बात का भान ही नही होता है, और धीरे-धीरे उसका संपूर्ण व्यक्तित्व ही परिवर्तित हो जाता है. 







When a person is addicted to something they cannot control how they use it, and become dependent on it to cope with daily life.







usual vicious cycle of addiction (image credit trivalpsychotherapy)






एडिक्शन अनेक प्रकार के होते है, जिनमे मुख्यतः शराब, सिगरेट, जुआ, अन्य नशीले पदार्थ, सेक्स,शॉपिंग, कंप्यूटर/मोबाइल का अत्यधिक उपयोग, आदि. 








जब इंसान किसी वस्तु/क्रिया के प्रति आकर्षित होकर उसकी और बारंबार आकृष्ट होता है, तब उसके मस्तिष्क के अंदर का रिवॉर्ड सेंटर उससे वही क्रिया फिर से करवाता है. मस्तिष्क के न्यूरॉन में आये इन परिवर्तनों की वजह से इंसान को वही प्लेजर फील करने के लिए फिर से उसी वस्तु/गतिविधि को करना पड़ता है, अंततः यह एक दुष्चक्र बन जाता है. 








some key factors leading to addiction (image credit hamrah)







इन सब नकारात्मक व्यसनों से अतिरिक्त कुछ ऐसे भी एडिक्शन्स होते हैं जो इंसान को शारीरिक-मानसिक रूप से बेहतर और मजबूत बनाने में सहायक होते हैं, और जिनको करने से व्यक्ति स्वयं को ज्यादा खुशहाल, प्रसन्न, और संतुष्ट पाता है जैसे संगीत, कला, प्रेम, खेल-कूद, व्यावसायिक कार्य/बिज़नेस आदि.






When referring to any kind of addiction, it is important to recognize that its cause is not simply a search for pleasure and that addiction has nothing to do with one's morality or strength of character. 



व्यक्ति स्वयं जाने-अनजाने ही अपने विवेक से यह निर्धारित करता है की उसका एडिक्शन उसके जीवन को सकारात्मक चेतना की और लेकर जायेगा या फिर उसे संधेरे की और धकेलेगा.




passion leads to positive changes (image credit amazonnews)

Positive addiction in form of Passion, Dedication n hard labor will acts as a turning point in a person's life. Positive addiction may change a person's life n gives it a new direction, thereby making him more constructive, organized n fruitful, making his life more meaningful....







So guys, Don't ever let the addiction takes control over you... Be the master, drain your craving towards constructive side...






Cheers to Life..!!!







Dr. Pooja Pathak

@SwavalambanRehab





Comments

Popular posts from this blog

World Hepatitis Day 2018

आपको जानकर हैरानी होगी कि पूरी दुनिया में ३०० मिलियन से ज्यादा लोग वायरल हेपेटाइटिस से संक्रमित होने के बाद भी इस बात से अनभिज्ञ हैं!! और इसी अज्ञानता के कारण अनगिनत लोग असमय ही अपनी जान गवां देते हैं.  Hepatitis is a term used to describe inflammation (swelling) of the liver. Viral hepatitis is a group of infectious diseases known as hepatitis A, B, C, D, and E which affects millions of people worldwide, causing acute and chronic liver disease. As a matter of  fact, at present, only 11% of people living with viral hepatitis are aware of their condition globally. According to WHO, nearly 90% of people living with hepatitis B and 80% with hepatitis C are unaware about the presence of disease within themselves, which gradually results in developing fatal liver disease or liver cancer later in their lives. Moreover, in case when Hepatitis remain undiagnosed, the person can transmit the infections to others as well.. संपूर्ण विश्व में हेपेटाइटिस रोग के प्रति नागरिकों में

Beware before It Breed - Stop Dengue

Be Cautious, Be Prepared, let's eliminate Dengue ( image credit: borneoblletin)  In order to raise awareness among public about Dengue fever, it's spread, transmission n management, National Dengue Day is observed every year on 16th May. Dengue fever incidences are more frequent in tropical n sub-tropical regions. Dengue fever, a painful debilitating condition, is caused by the bite of Aedes mosquito infected with dengue virus.  cause of dengue ( image credit:lloyd health) When a mosquito bites someone who is having the dengue virus, then it got infected n hence keeps on transmissing the virus from one person to another through it's bite.  Dengue does not gets spread from one person to another directly. The incubation period is from 3 to 15 days before initial signs n symptoms begin to appear.  Symptoms of Dengue include: Fever Headache Muscle n joint pain Exhaustion Abdominal pain Nausea/ Vomiting  Symptoms of de

Mystery And Traits of Autism

typical row common in autism    क्या आप जानते हैं की विश्व स्वास्थ्य संगठन ( WHO) के अनुसार पूरी दुनिया में प्रति १६० बच्चों में से १ बच्चा ऑटिज्म नामक न्यूरोडेवलपमेंटल विकार से पीड़ित हैं। दिनोंदिन तेजी से इस सामाजिक- मानसिक विकार से ग्रसित बच्चों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। कुछ रिसर्चेस के निष्कर्षों के आधार पर यह सामने आया है की किन्ही अनुवांशिक कारणों एवं प्राकृतिक बदलाव की वजह से यह डिसऑर्डर होता है.      जहाँ अमेरिका में यह आंकडा प्रति ६० मे से १ है, ब्रिटेन में १०० में से १, कोरिया में प्रति ३८ में १ है, वहीं हमारे भारत में जागरूकता एवं डायग्नोसिस के अभाव तथा राष्ट्रीय स्तर पर सर्वेक्षण नहीं होने से कोई स्पष्ट आंकडे तो नहीं है, परंतु इंटरनेशनल इपिडेमियोलाजिकल रिसर्च सेंटर (IERC) द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार हमारे देश में भी प्रति १५० से ३०० बच्चों के बीच १ बच्चा ऑटिज्म स्पेक्ट्रम डिसआर्डर से ग्रसित है।  वहीं लिंगानुपात के मुताबिक लड़कियों की अपेक्षा लड़कों में यह पॉंच गुना अधिक होता है। आटिज्म एक बहुत विस्तृत विकार है जिसमे की अलग -अलग बच्चों में कई तरह की “ट