Skip to main content

लागी छूटे ना..!!! The Mechanism of Addiction...



क्या होता है मन-मस्तिष्क के भीतर जब हो जाता है कोई एडिक्टेड....





Addiction takes over the mind  (image credit winecellarage)






एडिक्शन या आसक्ति( लत/व्यसन) वह अवस्था कहलाती है जब कोई इंसान किसी ऐसी वस्तु या क्रियाओं को बार-बार लगातार करना चाहता है, जिससे उसे आनंद की अनुभूति होती है. परन्तु यही दोहराव  कुछ समय के बाद उस व्यक्ति के मन-मस्तिष्क को पूरी तरह प्रभावित करते हुए उसकी नार्मल लाइफ पर नकारात्मक प्रभाव डालतीं हैं. 









Usually, people with an addiction do not have control over what they are doing, taking or using.








सामान्यतः आनंद की अनुभूति से प्रारम्भ होकर ये लत इंसान की कमजोरी बनकर उसकी शारीरिक , मानसिक, सामाजिक एवं पारिवारिक जीवन को बुरी तरह एफेक्ट करती है, परिणामस्वरूप उसकी कार्यशीलता भी कम हो जाती है. एडिक्शन के शिकार व्यक्ति हो इस बात का भान ही नही होता है, और धीरे-धीरे उसका संपूर्ण व्यक्तित्व ही परिवर्तित हो जाता है. 







When a person is addicted to something they cannot control how they use it, and become dependent on it to cope with daily life.







usual vicious cycle of addiction (image credit trivalpsychotherapy)






एडिक्शन अनेक प्रकार के होते है, जिनमे मुख्यतः शराब, सिगरेट, जुआ, अन्य नशीले पदार्थ, सेक्स,शॉपिंग, कंप्यूटर/मोबाइल का अत्यधिक उपयोग, आदि. 








जब इंसान किसी वस्तु/क्रिया के प्रति आकर्षित होकर उसकी और बारंबार आकृष्ट होता है, तब उसके मस्तिष्क के अंदर का रिवॉर्ड सेंटर उससे वही क्रिया फिर से करवाता है. मस्तिष्क के न्यूरॉन में आये इन परिवर्तनों की वजह से इंसान को वही प्लेजर फील करने के लिए फिर से उसी वस्तु/गतिविधि को करना पड़ता है, अंततः यह एक दुष्चक्र बन जाता है. 








some key factors leading to addiction (image credit hamrah)







इन सब नकारात्मक व्यसनों से अतिरिक्त कुछ ऐसे भी एडिक्शन्स होते हैं जो इंसान को शारीरिक-मानसिक रूप से बेहतर और मजबूत बनाने में सहायक होते हैं, और जिनको करने से व्यक्ति स्वयं को ज्यादा खुशहाल, प्रसन्न, और संतुष्ट पाता है जैसे संगीत, कला, प्रेम, खेल-कूद, व्यावसायिक कार्य/बिज़नेस आदि.






When referring to any kind of addiction, it is important to recognize that its cause is not simply a search for pleasure and that addiction has nothing to do with one's morality or strength of character. 



व्यक्ति स्वयं जाने-अनजाने ही अपने विवेक से यह निर्धारित करता है की उसका एडिक्शन उसके जीवन को सकारात्मक चेतना की और लेकर जायेगा या फिर उसे संधेरे की और धकेलेगा.




passion leads to positive changes (image credit amazonnews)

Positive addiction in form of Passion, Dedication n hard labor will acts as a turning point in a person's life. Positive addiction may change a person's life n gives it a new direction, thereby making him more constructive, organized n fruitful, making his life more meaningful....







So guys, Don't ever let the addiction takes control over you... Be the master, drain your craving towards constructive side...






Cheers to Life..!!!







Dr. Pooja Pathak

@SwavalambanRehab





Comments

Popular posts from this blog

Eat Right, Stay Bright: Nutrition Month Fest at Swavalamban

  National Nutrition Month is observed throughout Bharat in the month of September to raise awareness about importance of healthy & nutritious diet & the effect of food we consume on our overall health & wellbeing.  Various awareness activities are conducted throughout various districts to promote & encourage healthy eating practices among masses specially among would-be mothers & kids.  Food Fest on Nutrition Month Awareness Program at Swavalamban  भारत में सितंबर में राष्ट्रीय पोषण माह मनाया जाता है, ताकि पोषण और स्वस्थ खाने की आदतों के बारे में जागरूकता बढ़ाई जा सके। इस महीने के दौरान होने वाली कुछ गतिविधियों में शामिल हैं: शैक्षिक अभियान, खाना पकाने का प्रदर्शन, सामुदायिक कार्यक्रम, स्वास्थ्य जांच और पोषण संबंधी पूरक आहार का वितरण। राष्ट्रीय पोषण माह 2024 का विषय "सभी के लिए पौष्टिक भोजन" है।  Yellow theme food contest at Swavalamban कुपोषण भारत में एक प्रमुख सार्वजनिक स्वास्थ्य समस्या है, खासकर महिलाओं और बच्चों के लिए। कुपोषण के कुछ रूप...

National Nutrition Week 2024 : Step Towards Healthy India

किसी भी राष्ट्र की सबसे बड़ी पूंजी होती है उसके नागरिक, और नागरिक जितने ज़्यादा स्वस्थ और तंदरुस्त रहेंगे, उतना ही वे राष्ट्र निर्माण में अपना अत्यधिक योगदान एवं सहयोग दे पाएंगे. समस्त नागरिकों में स्वस्थ और सेहत के प्रति जागरूकता लाने एवं जीवन में पौषक आहार का महत्व समझने के उद्देश्य से "पोषक सप्ताह" का आयोजन किया जाता है. Eat Healthy, Stay Fit (image; googleimages.com) National Nutrition Week is celebrated every year from September 1 to 7 and the theme for this year is "Nutritious Diets for Everyone" and it supports the United Nations’ goals for sustainable development. The main aim of this campaign is to create awareness on the importance of nutrition for health which has far reaching implications on development, productivity, economic growth and ultimately national development. Our food is the main source of nutrition needs to be chosen wisely and to go further with food requires you to explore the nutritious food options we are provided with by mother nature.  ...

Your Heart,My Heart: World Heart Day 29 September

  Heart is not only one of the most vital organ of body, but till ages it symbolizes love, care n compassion. Whether a person is happy or sad, excited or depressed, the heart will be affected the most.  Thus, maintaining a good heart health is very important not only for a longer life, but for enjoying a healthy n hearty life. Take Care of Heart Health (image- worldheartfederation.org)  तेज़ी से बदलती हुए जीवन-शैली के परिणामस्वरूप हृदय रोगों की संख्या में भी अत्यधिक इज़ाफ़ा हुआ है.. अतः समस्त विश्व में लोगों को हार्ट हेल्थ एवं हृदय रोगों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से " World Heart Day "  का आयोजन प्रतिवर्ष   29 September को  किया जाता है. The theme for this year is " Use Heart to Beat Heart Diseases " which focuses on healthy lifestyle measures which need to be incorporated in everyday life in order to prevent the risk of CVD ( cardio-vascular diseases). Acc. to World Heart Federation..  CVD patients are more susceptible to sever...