Skip to main content

Swinging Between Two Poles: Agony of Bipolar Mood Disorder

बाइपोलर डिसऑर्डर (द्विध्रुवी विकार) मूड डिसऑर्डर के अंतर्गत अन्य वाले मानसिक विकारों की श्रेणी में आता है, जिसमे प्रभावित व्यक्ति की मनोदशा, स्वभाव और ऊर्जा के स्तर में नाटकीय परिवर्तन देखने को मिलते है. 


Swinging between different poles: the agony of bipolar disorder (pic source: enkivillage)


Bipolar disorder is in a class of mood disorders that is marked by dramatic changes in mood, energy and behavior. The key characteristic of people with bipolar disorder is alternating between episodes of mania (extreme elevated mood) and depression (extreme sadness). These episodes can last from hours to months.




बाइपोलर डिसऑर्डर से पीड़ित व्यक्ति का स्वभाव कभी मेनिया (अर्थात उत्साह की चरम स्थिति) तो कभी डिप्रेशन (अवसाद ) के बीच झूलता हुआ प्रतीत होता है. इन सारे परिवर्तनों की अवधि कुछ घंटों से लेकर कई महीनों तक कायम रह सकती है.





Unlike ordinary mood swings, the mood changes of bipolar disorder are so intense that they interfere with a person's ability to function.




स्वाभाव में होने वाले इन परिवर्तनों के परिणामस्वरूप व्यक्ति की दैनिक क्षमता एवं कार्यशीलता भी प्रभावित हो जाती है.जब व्यक्ति मेनिया के दौर में आता है तब वह वास्तविकता एवं यथार्थ से कट जाता है एवं अत्यधिक जोश,उत्साह का अनुभव करते हुए कई बार खतरनाक परिस्थितियों में सम्मिलित हो जाता है.





The experience of mania can be very frightening and lead to impulsive behavior that has serious consequences for the person and the family.



 इसके ठीक विपरीत जब यही व्यक्ति डिप्रेशन के दौर में होता है  तब अत्यधिक हताश, निराश प्रतीत होता है, साथ ही अन्य समस्याएं जैसी भूख काम लगना, नींद नहीं आना, चिड़चिड़ापन आदि भी होने लगती है.  




A depressive episode makes it difficult or impossible for a person to function in his or her daily life




आबादी के मान से बिपलर डिसऑर्डर से 3  से 5  % तक की वयस्क जनसँख्या पीड़ित है.





डिप्रेशन के कुछ प्रमुख लक्षण इस प्रकार है :




- उदासी

- आत्म-सम्मान की कमी 

- सोचने-समझने की क्षमता प्रभावित होना 

- जल्दी भूल जाना 

- एकाग्रता की कमी होना 

- निर्णयात्मक क्षमता कम होना 

- काम में मन नही लगना 

- ज्यादा समय अकेले ही बिताना

- सामाजिक मेल-मिलाप की कमी होना 

- सुस्ती और चिड़चिड़ापन 

- बहुत ज्यादा या कम भूख लगना 

- नींद की कमी या अधिक देर तक सोते रहना 

- आत्महत्या के विचार आना 





Symptoms of Depression include:




Sad mood

Preoccupation with failures or inadequacies

Loss of self-esteem

Slowed thinking, forgetfulness

Difficulties in concentrating and in making decisions

Loss of interest in work, hobbies, people

Social isolation

Lethargy or agitation

Changes in appetite, eating too little or too much

Oversleeping /insomnia

Decreased sexual drive

Suicidal thoughts






mood swings affects daily life routine (pic source google)




मेनिया के कुछ मुख्य लक्षण इस प्रकार हैं:




- अत्यधिक प्रसन्नता और उत्साह 

- तीव्र चिड़चिड़ापन 

- अप्रत्याशित भावनात्मक उद्विगन्ता 

- मन में नए नए विचार आना  

- किसी भी काम में ज्यादा रूचि लेना 

- ज्यादा पैसे खर्च करना 

- किसी भी घटना की अपनी मन-मर्जी अनुसार व्याख्या करना 

- आत्म-सम्मान और आत्म-मुग्धता बढ़ जाना 

- अधिक ऊर्जावान लगना 

- थकान का महसूस नही करना 

- नींद कम हो जाना 

- निर्णय लेने की क्षमता कम हो जाना 

- अच्छे-बुरे का अंतर नही कर पाना 

- जल्दी-जल्दी बोलना/ बहुत ज्यादा बातें करना 






Symptoms of Mania include:




Elevated, expansive mood

Extreme irritability

Rapid, unpredictable emotional changes

Racing thoughts, flights of ideas

Overreaction to stimuli

Misinterpretation of events

Overspending

Sense of grandiosity, inflated self-esteem

Excessive energy

Decreased need for sleep

Increased sexual drive, sexual indiscretions

Poor judgment






Treatment of Bipolar Disorder depends upon the nature, severity and progression of signs n symptoms.




People suffering from it will also lead a normal life, all they need is proper love, support n care...






Dr Pooja Pathak



@swavalambanrehab.com

www.facebook.com/swavalambanrehab


Comments

Popular posts from this blog

World Hepatitis Day 2018

आपको जानकर हैरानी होगी कि पूरी दुनिया में ३०० मिलियन से ज्यादा लोग वायरल हेपेटाइटिस से संक्रमित होने के बाद भी इस बात से अनभिज्ञ हैं!! और इसी अज्ञानता के कारण अनगिनत लोग असमय ही अपनी जान गवां देते हैं.  Hepatitis is a term used to describe inflammation (swelling) of the liver. Viral hepatitis is a group of infectious diseases known as hepatitis A, B, C, D, and E which affects millions of people worldwide, causing acute and chronic liver disease. As a matter of  fact, at present, only 11% of people living with viral hepatitis are aware of their condition globally. According to WHO, nearly 90% of people living with hepatitis B and 80% with hepatitis C are unaware about the presence of disease within themselves, which gradually results in developing fatal liver disease or liver cancer later in their lives. Moreover, in case when Hepatitis remain undiagnosed, the person can transmit the infections to others as well.. संपूर्ण विश्व में हेपेटाइटिस रोग के प्रति नागरिकों में

Beware before It Breed - Stop Dengue

Be Cautious, Be Prepared, let's eliminate Dengue ( image credit: borneoblletin)  In order to raise awareness among public about Dengue fever, it's spread, transmission n management, National Dengue Day is observed every year on 16th May. Dengue fever incidences are more frequent in tropical n sub-tropical regions. Dengue fever, a painful debilitating condition, is caused by the bite of Aedes mosquito infected with dengue virus.  cause of dengue ( image credit:lloyd health) When a mosquito bites someone who is having the dengue virus, then it got infected n hence keeps on transmissing the virus from one person to another through it's bite.  Dengue does not gets spread from one person to another directly. The incubation period is from 3 to 15 days before initial signs n symptoms begin to appear.  Symptoms of Dengue include: Fever Headache Muscle n joint pain Exhaustion Abdominal pain Nausea/ Vomiting  Symptoms of de

Mystery And Traits of Autism

typical row common in autism    क्या आप जानते हैं की विश्व स्वास्थ्य संगठन ( WHO) के अनुसार पूरी दुनिया में प्रति १६० बच्चों में से १ बच्चा ऑटिज्म नामक न्यूरोडेवलपमेंटल विकार से पीड़ित हैं। दिनोंदिन तेजी से इस सामाजिक- मानसिक विकार से ग्रसित बच्चों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। कुछ रिसर्चेस के निष्कर्षों के आधार पर यह सामने आया है की किन्ही अनुवांशिक कारणों एवं प्राकृतिक बदलाव की वजह से यह डिसऑर्डर होता है.      जहाँ अमेरिका में यह आंकडा प्रति ६० मे से १ है, ब्रिटेन में १०० में से १, कोरिया में प्रति ३८ में १ है, वहीं हमारे भारत में जागरूकता एवं डायग्नोसिस के अभाव तथा राष्ट्रीय स्तर पर सर्वेक्षण नहीं होने से कोई स्पष्ट आंकडे तो नहीं है, परंतु इंटरनेशनल इपिडेमियोलाजिकल रिसर्च सेंटर (IERC) द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार हमारे देश में भी प्रति १५० से ३०० बच्चों के बीच १ बच्चा ऑटिज्म स्पेक्ट्रम डिसआर्डर से ग्रसित है।  वहीं लिंगानुपात के मुताबिक लड़कियों की अपेक्षा लड़कों में यह पॉंच गुना अधिक होता है। आटिज्म एक बहुत विस्तृत विकार है जिसमे की अलग -अलग बच्चों में कई तरह की “ट