Skip to main content

Understanding Intellectual Impairment (MR) : Signs, Symptoms n Causes

understanding the puzzle within ( all pics source:google)


मानसिक मंदता (इंटेलेक्चुअल इम्पेयरमेंट/ मेन्टल रिटार्डेशन) उन बच्चों में पाई जाती है जिनका मस्तिष्क जन्म के समय पूर्ण रूप से विकसित नही हो पाता अथवा मस्तिष्क विकास होने पर भी किन्ही कारणों से बाह्यं सूचनाओं को व्यवस्थित रूप से सम्प्रेषित नही कर पाता; जिसके परिणामस्वरूप उन्हें कोई भी कार्य करने में अपेक्षाकृत ज्यादा समय लगता है.


Intellectual Impairment (previously known as MR) is a condition diagnosed before age 18, usually in infancy or prior to birth, that includes below-average general intellectual function, and a lack of the skills necessary for daily living.


मानसिक मंदता से ग्रसित बच्चों की बौद्धिक क्षमता कम होती है, परिणामस्वरूप वे दैनिक जीवन के विभिन्न कार्यों को पूर्ण  करने के लिए अन्य व्यक्तियों के दिशा-निर्देशों पर निर्भर होते हैं. किसी भी नवीन (नई) एक्टिविटी  को सीखने में उन्हें सामान्य व्यक्तियों से ज्यादा समय लगता है.


People with intellectual disabilities can and do learn new skills, but they learn them more slowly. There are varying degrees of intellectual disability, from mild to profound.


मानसिक मंदता से ग्रसित बच्चों को मुख्यतः २ क्षेत्रों में परेशानी का सामना करना पड़ता है:


१. बौद्धिक क्षमता: जिसके अंतर्गत किसी भी नवीन कार्य को सीखने की क्षमता, तर्क एवं प्रश्न करने की क्षमता, मुश्किलों/कठिनायों को हल करना, एवं निर्णय लेना इत्यादि कार्य सम्मिलित होते हैं. बौद्धिक क्षमता का आकलन IQ टेस्ट द्वारा किया जाता है.


२. अनुकूलन क्षमता/ व्यवहार (अडॅप्टिव बिहेवियर): दैनिक जीवन में उपयोगी स्किल्स जैसे स्वयं के दैनन्दिनी कार्य (स्नान,भोजन आदि), अन्य व्यक्तियों से वार्तालाप, सामाजिक मेल-मिलाप, स्वयं की सुरक्षा आदि 


मानसिक मंदता की पहचान करने के लिए IQ टेस्ट से व्यक्ति की मानसिक क्षमता का पाता लगाया जाता है. सामान्य जनों में   IQ स्कोर १०० होता है. अगर किसी बच्चे या वयस्क का IQ 70 से कम है तब उसे मानसिक रूप से विकलांग की श्रेणी में रखा जाता है.

विश्व की १ से ३ % तक की आबादी मानसिक मंदता से ग्रस्त है. इसमे से 85 % लोग माइल्ड इंटेलेक्चुअल इम्पेयरमेंट के अंतर्गत हैं.


Causes of  Intellectual Impairment :



  • trauma (prenatal and postnatal) such as oxygen deprivation before, during or after birth
  • infection (congenital and postnatal)
  • Chromosomal abnormalities
  • Genetic abnormalities and inherited metabolic disorders
  • metabolic disorders
  • toxins such as lead or mercury poisoning
  • nutritional deficits such as severe malnutrition
  • unknown causes


मानसिक मंदता के कारण:


१. अनुवांशिक ( जेनेटिक): जैसे डाउन सिंड्रोम
२. आघात (ट्रामा): गर्भावस्था या शिशु को जन्म देते समय जैसे ऑक्सीजन की कमी होना 
३. संक्रमण (इन्फेक्शंस)
४. क्रोमोसोम्स में गड़बड़ी 
५. इनहेरिटेड मेटाबोलिक डिसऑर्डर 
६. टॉक्सिन्स जैसे पारा (mercury )  या सीसे (lead ) के संपर्क में आना 
७. आहार और पोषण की कमी
८. जन्म के ६ माह के भीतर मैनिंजाइटिस या कोई अन्य बीमारी होना 
९. unexplained अर्थात कोई भी स्पष्ट कारण नही होना  


मानसिक मंदता को व्यक्ति की कार्य क्षमता एवं व्यव्हार के आधार पर ४ भागों में विभाजित किया गया है :


१. माइल्ड
child performs simple activity

- सामान्य वार्तालाप (बात करने) में दिक्कत परन्तु सिखाने पर बोलने लगना
- स्वयं के दैनिक कार्यो को करने में आत्मनिर्भरता 
- पढ़ने-लिखने में परेशानी 
- सामाजिक रूप से अपरिपक्व 
- IQ स्कोर ५० से ७० के बीच होना 
- वैवाहिक अथवा अभिभावक की जिम्मेदारी का निर्वहन ठीक से नही कर पाना 
- विशेष शिक्षा ग्रहण करने के पश्चात स्वयं आत्मनिर्भर होना 



२. मॉडरेट:
child needs verbal ques 
- भाषा ( वार्तालाप करने एवं) समझने में परेशानी 
- अपनी बात की सही तरीके से अभिव्यक्त नही कर पाना 
- आरंभिक और सरल ( बेसिक) पढ़ना, लिखना और गिनती करना
- सीखने की क्षमता धीमी होना (स्लो लर्नर)
- सरल सामाजिक कार्यो को करना 
- IQ  स्कोर 35 से 59  के बीच होना 


सीवियर
needs continuous supervision
- शारीरिक व्याधियों से पीड़ित होना, हाथ या पैरों में विकृतियाँ होना 
- मस्तिष्क या तंत्रिका तंत्र में गंभीर क्षरण होना 
- IQ स्कोर 20  से 34  के मध्य होना 
- स्वयं के दैनिक कार्यो की लिए अन्य व्यक्तियों पर निर्भर होना 
- स्पीच नही होना ( सिर्फ कुछ शब्द हे बोल-समझ पाना )


४. प्रोफाउंड:
- निर्देशों को नही समझ पाना 
- चलने-उतने में दिक्कत 
- मल-मूत्र कपड़ों में ही करना 
- स्वयं का भी ध्यान नही रख पाना 
- हमेशा अन्य व्यक्तियों की सहायता और देख-रेख की आवश्यकता होना 
- IQ स्कोर 20  से भी कम होना 


Symptoms of Mental Retardation: 



  • failure to meet intellectual standards
  • sitting, crawling, or walking later than other children
  • problems learning to talk or trouble speaking clearly
  • memory problems
  • inability to understand the consequences of actions
  • inability to think logically
  • childish behavior beyond a normal age
  • lack of curiosity
  • learning difficulties
  • IQ below 70
  • inability to lead a normal life because of the inability to communicate, take care of oneself, or interact with others

Individuals who are intellectually disabled will often have some of the following behavioral issues:


  • aggression
  • dependency
  • withdrawal from social activities
  • attention-seeking behavior
  • depression during adolescent and teen years
  • lack of impulse control
  • passivity
  • tendency toward self-injury
  • stubbornness
  • low self-esteem
  • low tolerance for frustration
  • psychotic disorders
  • attention difficulties

Comments

Popular posts from this blog

Eat Right, Stay Bright: Nutrition Month Fest at Swavalamban

  National Nutrition Month is observed throughout Bharat in the month of September to raise awareness about importance of healthy & nutritious diet & the effect of food we consume on our overall health & wellbeing.  Various awareness activities are conducted throughout various districts to promote & encourage healthy eating practices among masses specially among would-be mothers & kids.  Food Fest on Nutrition Month Awareness Program at Swavalamban  भारत में सितंबर में राष्ट्रीय पोषण माह मनाया जाता है, ताकि पोषण और स्वस्थ खाने की आदतों के बारे में जागरूकता बढ़ाई जा सके। इस महीने के दौरान होने वाली कुछ गतिविधियों में शामिल हैं: शैक्षिक अभियान, खाना पकाने का प्रदर्शन, सामुदायिक कार्यक्रम, स्वास्थ्य जांच और पोषण संबंधी पूरक आहार का वितरण। राष्ट्रीय पोषण माह 2024 का विषय "सभी के लिए पौष्टिक भोजन" है।  Yellow theme food contest at Swavalamban कुपोषण भारत में एक प्रमुख सार्वजनिक स्वास्थ्य समस्या है, खासकर महिलाओं और बच्चों के लिए। कुपोषण के कुछ रूप...

National Nutrition Week 2024 : Step Towards Healthy India

किसी भी राष्ट्र की सबसे बड़ी पूंजी होती है उसके नागरिक, और नागरिक जितने ज़्यादा स्वस्थ और तंदरुस्त रहेंगे, उतना ही वे राष्ट्र निर्माण में अपना अत्यधिक योगदान एवं सहयोग दे पाएंगे. समस्त नागरिकों में स्वस्थ और सेहत के प्रति जागरूकता लाने एवं जीवन में पौषक आहार का महत्व समझने के उद्देश्य से "पोषक सप्ताह" का आयोजन किया जाता है. Eat Healthy, Stay Fit (image; googleimages.com) National Nutrition Week is celebrated every year from September 1 to 7 and the theme for this year is "Nutritious Diets for Everyone" and it supports the United Nations’ goals for sustainable development. The main aim of this campaign is to create awareness on the importance of nutrition for health which has far reaching implications on development, productivity, economic growth and ultimately national development. Our food is the main source of nutrition needs to be chosen wisely and to go further with food requires you to explore the nutritious food options we are provided with by mother nature.  ...

Your Heart,My Heart: World Heart Day 29 September

  Heart is not only one of the most vital organ of body, but till ages it symbolizes love, care n compassion. Whether a person is happy or sad, excited or depressed, the heart will be affected the most.  Thus, maintaining a good heart health is very important not only for a longer life, but for enjoying a healthy n hearty life. Take Care of Heart Health (image- worldheartfederation.org)  तेज़ी से बदलती हुए जीवन-शैली के परिणामस्वरूप हृदय रोगों की संख्या में भी अत्यधिक इज़ाफ़ा हुआ है.. अतः समस्त विश्व में लोगों को हार्ट हेल्थ एवं हृदय रोगों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से " World Heart Day "  का आयोजन प्रतिवर्ष   29 September को  किया जाता है. The theme for this year is " Use Heart to Beat Heart Diseases " which focuses on healthy lifestyle measures which need to be incorporated in everyday life in order to prevent the risk of CVD ( cardio-vascular diseases). Acc. to World Heart Federation..  CVD patients are more susceptible to sever...