Skip to main content

Understanding Intellectual Impairment (MR) : Signs, Symptoms n Causes

understanding the puzzle within ( all pics source:google)


मानसिक मंदता (इंटेलेक्चुअल इम्पेयरमेंट/ मेन्टल रिटार्डेशन) उन बच्चों में पाई जाती है जिनका मस्तिष्क जन्म के समय पूर्ण रूप से विकसित नही हो पाता अथवा मस्तिष्क विकास होने पर भी किन्ही कारणों से बाह्यं सूचनाओं को व्यवस्थित रूप से सम्प्रेषित नही कर पाता; जिसके परिणामस्वरूप उन्हें कोई भी कार्य करने में अपेक्षाकृत ज्यादा समय लगता है.


Intellectual Impairment (previously known as MR) is a condition diagnosed before age 18, usually in infancy or prior to birth, that includes below-average general intellectual function, and a lack of the skills necessary for daily living.


मानसिक मंदता से ग्रसित बच्चों की बौद्धिक क्षमता कम होती है, परिणामस्वरूप वे दैनिक जीवन के विभिन्न कार्यों को पूर्ण  करने के लिए अन्य व्यक्तियों के दिशा-निर्देशों पर निर्भर होते हैं. किसी भी नवीन (नई) एक्टिविटी  को सीखने में उन्हें सामान्य व्यक्तियों से ज्यादा समय लगता है.


People with intellectual disabilities can and do learn new skills, but they learn them more slowly. There are varying degrees of intellectual disability, from mild to profound.


मानसिक मंदता से ग्रसित बच्चों को मुख्यतः २ क्षेत्रों में परेशानी का सामना करना पड़ता है:


१. बौद्धिक क्षमता: जिसके अंतर्गत किसी भी नवीन कार्य को सीखने की क्षमता, तर्क एवं प्रश्न करने की क्षमता, मुश्किलों/कठिनायों को हल करना, एवं निर्णय लेना इत्यादि कार्य सम्मिलित होते हैं. बौद्धिक क्षमता का आकलन IQ टेस्ट द्वारा किया जाता है.


२. अनुकूलन क्षमता/ व्यवहार (अडॅप्टिव बिहेवियर): दैनिक जीवन में उपयोगी स्किल्स जैसे स्वयं के दैनन्दिनी कार्य (स्नान,भोजन आदि), अन्य व्यक्तियों से वार्तालाप, सामाजिक मेल-मिलाप, स्वयं की सुरक्षा आदि 


मानसिक मंदता की पहचान करने के लिए IQ टेस्ट से व्यक्ति की मानसिक क्षमता का पाता लगाया जाता है. सामान्य जनों में   IQ स्कोर १०० होता है. अगर किसी बच्चे या वयस्क का IQ 70 से कम है तब उसे मानसिक रूप से विकलांग की श्रेणी में रखा जाता है.

विश्व की १ से ३ % तक की आबादी मानसिक मंदता से ग्रस्त है. इसमे से 85 % लोग माइल्ड इंटेलेक्चुअल इम्पेयरमेंट के अंतर्गत हैं.


Causes of  Intellectual Impairment :



  • trauma (prenatal and postnatal) such as oxygen deprivation before, during or after birth
  • infection (congenital and postnatal)
  • Chromosomal abnormalities
  • Genetic abnormalities and inherited metabolic disorders
  • metabolic disorders
  • toxins such as lead or mercury poisoning
  • nutritional deficits such as severe malnutrition
  • unknown causes


मानसिक मंदता के कारण:


१. अनुवांशिक ( जेनेटिक): जैसे डाउन सिंड्रोम
२. आघात (ट्रामा): गर्भावस्था या शिशु को जन्म देते समय जैसे ऑक्सीजन की कमी होना 
३. संक्रमण (इन्फेक्शंस)
४. क्रोमोसोम्स में गड़बड़ी 
५. इनहेरिटेड मेटाबोलिक डिसऑर्डर 
६. टॉक्सिन्स जैसे पारा (mercury )  या सीसे (lead ) के संपर्क में आना 
७. आहार और पोषण की कमी
८. जन्म के ६ माह के भीतर मैनिंजाइटिस या कोई अन्य बीमारी होना 
९. unexplained अर्थात कोई भी स्पष्ट कारण नही होना  


मानसिक मंदता को व्यक्ति की कार्य क्षमता एवं व्यव्हार के आधार पर ४ भागों में विभाजित किया गया है :


१. माइल्ड
child performs simple activity

- सामान्य वार्तालाप (बात करने) में दिक्कत परन्तु सिखाने पर बोलने लगना
- स्वयं के दैनिक कार्यो को करने में आत्मनिर्भरता 
- पढ़ने-लिखने में परेशानी 
- सामाजिक रूप से अपरिपक्व 
- IQ स्कोर ५० से ७० के बीच होना 
- वैवाहिक अथवा अभिभावक की जिम्मेदारी का निर्वहन ठीक से नही कर पाना 
- विशेष शिक्षा ग्रहण करने के पश्चात स्वयं आत्मनिर्भर होना 



२. मॉडरेट:
child needs verbal ques 
- भाषा ( वार्तालाप करने एवं) समझने में परेशानी 
- अपनी बात की सही तरीके से अभिव्यक्त नही कर पाना 
- आरंभिक और सरल ( बेसिक) पढ़ना, लिखना और गिनती करना
- सीखने की क्षमता धीमी होना (स्लो लर्नर)
- सरल सामाजिक कार्यो को करना 
- IQ  स्कोर 35 से 59  के बीच होना 


सीवियर
needs continuous supervision
- शारीरिक व्याधियों से पीड़ित होना, हाथ या पैरों में विकृतियाँ होना 
- मस्तिष्क या तंत्रिका तंत्र में गंभीर क्षरण होना 
- IQ स्कोर 20  से 34  के मध्य होना 
- स्वयं के दैनिक कार्यो की लिए अन्य व्यक्तियों पर निर्भर होना 
- स्पीच नही होना ( सिर्फ कुछ शब्द हे बोल-समझ पाना )


४. प्रोफाउंड:
- निर्देशों को नही समझ पाना 
- चलने-उतने में दिक्कत 
- मल-मूत्र कपड़ों में ही करना 
- स्वयं का भी ध्यान नही रख पाना 
- हमेशा अन्य व्यक्तियों की सहायता और देख-रेख की आवश्यकता होना 
- IQ स्कोर 20  से भी कम होना 


Symptoms of Mental Retardation: 



  • failure to meet intellectual standards
  • sitting, crawling, or walking later than other children
  • problems learning to talk or trouble speaking clearly
  • memory problems
  • inability to understand the consequences of actions
  • inability to think logically
  • childish behavior beyond a normal age
  • lack of curiosity
  • learning difficulties
  • IQ below 70
  • inability to lead a normal life because of the inability to communicate, take care of oneself, or interact with others

Individuals who are intellectually disabled will often have some of the following behavioral issues:


  • aggression
  • dependency
  • withdrawal from social activities
  • attention-seeking behavior
  • depression during adolescent and teen years
  • lack of impulse control
  • passivity
  • tendency toward self-injury
  • stubbornness
  • low self-esteem
  • low tolerance for frustration
  • psychotic disorders
  • attention difficulties

Comments

Popular posts from this blog

World Hepatitis Day 2018

आपको जानकर हैरानी होगी कि पूरी दुनिया में ३०० मिलियन से ज्यादा लोग वायरल हेपेटाइटिस से संक्रमित होने के बाद भी इस बात से अनभिज्ञ हैं!! और इसी अज्ञानता के कारण अनगिनत लोग असमय ही अपनी जान गवां देते हैं.  Hepatitis is a term used to describe inflammation (swelling) of the liver. Viral hepatitis is a group of infectious diseases known as hepatitis A, B, C, D, and E which affects millions of people worldwide, causing acute and chronic liver disease. As a matter of  fact, at present, only 11% of people living with viral hepatitis are aware of their condition globally. According to WHO, nearly 90% of people living with hepatitis B and 80% with hepatitis C are unaware about the presence of disease within themselves, which gradually results in developing fatal liver disease or liver cancer later in their lives. Moreover, in case when Hepatitis remain undiagnosed, the person can transmit the infections to others as well.. संपूर्ण विश्व में हेपेटाइटिस रोग के प्रति नागरिकों में

Beware before It Breed - Stop Dengue

Be Cautious, Be Prepared, let's eliminate Dengue ( image credit: borneoblletin)  In order to raise awareness among public about Dengue fever, it's spread, transmission n management, National Dengue Day is observed every year on 16th May. Dengue fever incidences are more frequent in tropical n sub-tropical regions. Dengue fever, a painful debilitating condition, is caused by the bite of Aedes mosquito infected with dengue virus.  cause of dengue ( image credit:lloyd health) When a mosquito bites someone who is having the dengue virus, then it got infected n hence keeps on transmissing the virus from one person to another through it's bite.  Dengue does not gets spread from one person to another directly. The incubation period is from 3 to 15 days before initial signs n symptoms begin to appear.  Symptoms of Dengue include: Fever Headache Muscle n joint pain Exhaustion Abdominal pain Nausea/ Vomiting  Symptoms of de

Mystery And Traits of Autism

typical row common in autism    क्या आप जानते हैं की विश्व स्वास्थ्य संगठन ( WHO) के अनुसार पूरी दुनिया में प्रति १६० बच्चों में से १ बच्चा ऑटिज्म नामक न्यूरोडेवलपमेंटल विकार से पीड़ित हैं। दिनोंदिन तेजी से इस सामाजिक- मानसिक विकार से ग्रसित बच्चों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। कुछ रिसर्चेस के निष्कर्षों के आधार पर यह सामने आया है की किन्ही अनुवांशिक कारणों एवं प्राकृतिक बदलाव की वजह से यह डिसऑर्डर होता है.      जहाँ अमेरिका में यह आंकडा प्रति ६० मे से १ है, ब्रिटेन में १०० में से १, कोरिया में प्रति ३८ में १ है, वहीं हमारे भारत में जागरूकता एवं डायग्नोसिस के अभाव तथा राष्ट्रीय स्तर पर सर्वेक्षण नहीं होने से कोई स्पष्ट आंकडे तो नहीं है, परंतु इंटरनेशनल इपिडेमियोलाजिकल रिसर्च सेंटर (IERC) द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार हमारे देश में भी प्रति १५० से ३०० बच्चों के बीच १ बच्चा ऑटिज्म स्पेक्ट्रम डिसआर्डर से ग्रसित है।  वहीं लिंगानुपात के मुताबिक लड़कियों की अपेक्षा लड़कों में यह पॉंच गुना अधिक होता है। आटिज्म एक बहुत विस्तृत विकार है जिसमे की अलग -अलग बच्चों में कई तरह की “ट