Skip to main content

Mystery And Traits of Autism

typical row common in autism 

 क्या आप जानते हैं की विश्व स्वास्थ्य संगठन ( WHO) के अनुसार पूरी दुनिया में प्रति १६० बच्चों में से १ बच्चा ऑटिज्म नामक न्यूरोडेवलपमेंटल विकार से पीड़ित हैं।


दिनोंदिन तेजी से इस सामाजिक- मानसिक विकार से ग्रसित बच्चों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। कुछ रिसर्चेस के निष्कर्षों के आधार पर यह सामने आया है की किन्ही अनुवांशिक कारणों एवं प्राकृतिक बदलाव की वजह से यह डिसऑर्डर होता है. 
 

 


जहाँ अमेरिका में यह आंकडा प्रति ६० मे से १ है, ब्रिटेन में १०० में से १, कोरिया में प्रति ३८ में १ है, वहीं हमारे भारत में जागरूकता एवं डायग्नोसिस के अभाव तथा राष्ट्रीय स्तर पर सर्वेक्षण नहीं होने से कोई स्पष्ट आंकडे तो नहीं है, परंतु इंटरनेशनल इपिडेमियोलाजिकल रिसर्च सेंटर (IERC) द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार हमारे देश में भी प्रति १५० से ३०० बच्चों के बीच १ बच्चा ऑटिज्म स्पेक्ट्रम डिसआर्डर से ग्रसित है। 


वहीं लिंगानुपात के मुताबिक लड़कियों की अपेक्षा लड़कों में यह पॉंच गुना अधिक होता है। आटिज्म एक बहुत विस्तृत विकार है जिसमे की अलग -अलग बच्चों में कई तरह की “टिपिकल” क्रियाएं देखने को मिलती है. 

 
 


 

बच्चों में तेजी से बढ़ते जा रहे इस डिसआर्डर के बारे में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से संयुक्त राष्ट्र संघ ( United Nations) के तत्वावधान में अप्रैल माह को Autism Awareness Month के रूप मनाया जाता है, तथा “World Autism Day” का आयोजन दिनांक २ अप्रैल को किया जाता है। तथा इस विकार से ग्रसित व्यक्तियों के प्रति संवेदनशीलता दर्शाने के लिए दुनियाभर की प्रमुख इमारतों को “Light It Up Blue” कैंपेन के अंतर्गत नीली रोशनी से सजाया जाता है।




 
 

All children with autism have problems with 3 major areas – 


Social Interaction
Verbal and Nonverbal Communication
Repetitive Behaviors or Interests
 




 

ऑटिज्म के लक्षण( Early Signs of Autism Spectrum Disorder)  बच्चे के विकास की प्रारंभिक अवस्था ( ८ माह से पॉंच वर्ष की आयु) से दिखाई देने लगते हैं जैसे –




*सामाजिक मेल मिलाप की कमी*, बच्चा ज्यादातर दूसरों से अलग (कट ऑफ) रहना पसंद करता है 

Social isolation is prevelant in Autism ( Representational pic only/ 123rf.com)
 
*लेक ऑफ स्पीच* ( बहुत कम या फिर बिल्कुल ही नहीं बोलना)

*आइ कांटेक्ट नहीं होना/ कम होना* ( दूसरे व्यक्तियों से बात करते वक्त नजर नहीं मिलाना)

अन्य बच्चों की अपेक्षा *स्लो* प्रतीत होना

*परिजनों के प्रति अलूफ रहना*(माता-पिता से कम अटेचमेंट)

*एक ही तरह के खेल खेलना*

बहुत *जिद्दी होना*, भोजन / कपडों में *बहुत सिलेक्टिव* होना

अपनी *जरूरतों को एक्सप्रेस नहीं कर पाना*, अन्य व्यक्तियों की feelings/ expressions को नहीं समझ पाना आदि

*सेल्फ हार्मिंग बिहेवियर* (स्वयं को काटना/ नोचना)

किसी भी प्रकार का डर नहीं होना ( ऊँचाई से गिरने का/ चोट लगने का)




 
 

अन्य लक्षणों में शामिल हैं - 



*एकटक किसी चित्र/ रंग/ रोशनी को देखते रहना* 
Signs of Autism ( image- pinterest.com)
*अपने हाथों को देखते रहना*
*एक ही स्थान पर गोल गोल घुमना*
*ध्वनियों/ आवाज के प्रति अति-संवेदनशीलता*
*खिलौनों के बजाए बर्तनों/ चाबी/ हेयर कि्लप / औजारों से खेलना*
*पढ़ाई में कमजोर होना*
*अपने आसपास मौजूद वस्तुओं को एक लाइन में जमाने लगना*
*तेजी से कहीं भी उछलने लगना*
*सड़क/ पार्क/ पब्लिक प्लेसेस पर ही जमीन पर लोटने लगना*
*प्लास्टिक/ कागज/ पन्नी/ मिट्टी चबाना*







ऑटिज्म एक गंभीर मस्तिष्क से जुड़ा हुआ विकार है जिसका वर्तमान में कोई निश्चित ईलाज उपलब्ध नहीं है..

परंतु अर्ली एज में लक्षणों की पहचान होने एवं विभिन्न प्रकार की रेमेडियल एंव बिहेवियर थैरेपी के द्वारा ऑटिज्म से पीड़ित बच्चे भी समाज की मुख्यधारा में सम्मिलित हो सकते है।
 





Treatment of Autism include certain medications for irritability,
guidance plays an imp role in autism
hyperactivity, anxiety n depression. 

Behaviour Modification Therapy, Occupational Therapy, Sensory Integration Therapy, Special Education, ABA, Play Therapy, Recreational Therapy, Early Intervention Programs are helpful.


 

Children with Autism are unique in themselves, n they can also lead a fruitful life.
 



So it is very important to have understanding regarding the typical signs which the children with Autism shows.. 




Always remember that these children will need your support, understanding and encouragement in every sphere of their lives…
 




Stay Healthy.. 



Dr. Pooja Pathak

 
www.facebook.com/swavalambanchildrenrehab 
www.swavalambanrehab.com

Comments

  1. Very informative article. Looking forward to more posts in near future. I have also found some interesting info on communication disorders therapy in kolkata

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

Eat Right, Stay Bright: Nutrition Month Fest at Swavalamban

  National Nutrition Month is observed throughout Bharat in the month of September to raise awareness about importance of healthy & nutritious diet & the effect of food we consume on our overall health & wellbeing.  Various awareness activities are conducted throughout various districts to promote & encourage healthy eating practices among masses specially among would-be mothers & kids.  Food Fest on Nutrition Month Awareness Program at Swavalamban  भारत में सितंबर में राष्ट्रीय पोषण माह मनाया जाता है, ताकि पोषण और स्वस्थ खाने की आदतों के बारे में जागरूकता बढ़ाई जा सके। इस महीने के दौरान होने वाली कुछ गतिविधियों में शामिल हैं: शैक्षिक अभियान, खाना पकाने का प्रदर्शन, सामुदायिक कार्यक्रम, स्वास्थ्य जांच और पोषण संबंधी पूरक आहार का वितरण। राष्ट्रीय पोषण माह 2024 का विषय "सभी के लिए पौष्टिक भोजन" है।  Yellow theme food contest at Swavalamban कुपोषण भारत में एक प्रमुख सार्वजनिक स्वास्थ्य समस्या है, खासकर महिलाओं और बच्चों के लिए। कुपोषण के कुछ रूप...

National Nutrition Week 2024 : Step Towards Healthy India

किसी भी राष्ट्र की सबसे बड़ी पूंजी होती है उसके नागरिक, और नागरिक जितने ज़्यादा स्वस्थ और तंदरुस्त रहेंगे, उतना ही वे राष्ट्र निर्माण में अपना अत्यधिक योगदान एवं सहयोग दे पाएंगे. समस्त नागरिकों में स्वस्थ और सेहत के प्रति जागरूकता लाने एवं जीवन में पौषक आहार का महत्व समझने के उद्देश्य से "पोषक सप्ताह" का आयोजन किया जाता है. Eat Healthy, Stay Fit (image; googleimages.com) National Nutrition Week is celebrated every year from September 1 to 7 and the theme for this year is "Nutritious Diets for Everyone" and it supports the United Nations’ goals for sustainable development. The main aim of this campaign is to create awareness on the importance of nutrition for health which has far reaching implications on development, productivity, economic growth and ultimately national development. Our food is the main source of nutrition needs to be chosen wisely and to go further with food requires you to explore the nutritious food options we are provided with by mother nature.  ...

Your Heart,My Heart: World Heart Day 29 September

  Heart is not only one of the most vital organ of body, but till ages it symbolizes love, care n compassion. Whether a person is happy or sad, excited or depressed, the heart will be affected the most.  Thus, maintaining a good heart health is very important not only for a longer life, but for enjoying a healthy n hearty life. Take Care of Heart Health (image- worldheartfederation.org)  तेज़ी से बदलती हुए जीवन-शैली के परिणामस्वरूप हृदय रोगों की संख्या में भी अत्यधिक इज़ाफ़ा हुआ है.. अतः समस्त विश्व में लोगों को हार्ट हेल्थ एवं हृदय रोगों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से " World Heart Day "  का आयोजन प्रतिवर्ष   29 September को  किया जाता है. The theme for this year is " Use Heart to Beat Heart Diseases " which focuses on healthy lifestyle measures which need to be incorporated in everyday life in order to prevent the risk of CVD ( cardio-vascular diseases). Acc. to World Heart Federation..  CVD patients are more susceptible to sever...