Skip to main content

दर्द भरी ये ऐंठन : Understanding Dystonia

डिस्टोनिया एक न्यूरोलॉजिकल मूवमेंट डिसऑर्डर है जिसमे अफेक्टेड व्यक्ति की मांसपेशियों में अनियंत्रित रूप लगातार या रुक-रुक कर संकुचन या खिचांव होता है, जिसकी वजह से व्यक्ति का मूवमेंट या पोस्चर असामान्य हो जाता है, कितनी ही बार हाथों या पैरों में कम्पन ( ट्रेमर्स ) भी होता है.




Uncontrollable spasms of  Dystonia ( pic for representative purpose only, credit: momjunction.com)






डिस्टोनिया कोई एक मसल ग्रुप या फिर संपूर्ण शरीर को भी एफेक्ट कर सकता है, जैसे की हाथ, पैर, गर्दन, चेहरा, अथवा वोकल कॉर्ड्स. अब तक के रिसर्च में यह पता लगा है की मस्तिष्क में स्थित बेसल गैन्ग्लिया एरिया एवं मूवमेंट को नियंत्रित करने वाले पार्ट में किसी प्रकार का आघात या क्षति होने के कारण डिस्टोनिया होता है.






कुछ मुख्य लक्षण डिस्टोनिया के इस प्रकार है: 





एड़ी या पंजे में ऐठन


 कुछ दूर चलने के बाद पैर जमीन पर घिसटने लगना ( foot dragging)


नैक क्रैंप , गर्दन का एक ओर मुड़ जाना 


Typical postures in dystonia



कुछ भी लिखते समय हाथों में कम्पन, हाथों की मांसपेशियों का टाइट हो जाना, उँगलियों का मुड़ जाना 


अनियंत्रित होकर पलकों का झपझपना , तेज़ रौशनी या सुन लाइट में आँखों  में तकलीफ होना , भारीपन होना 


आवाज़ की क्वालिटी में परिवर्तन होना, आवाज़ कर्कश व भारी होना 


शरीर में अनियंत्रित ऐंठन/ ट्रेमर 


थकान 


तनाव 









डिस्टोनिया प्रभावित व्यक्ति की मानसिक क्षमता को एफेक्ट नहीं करता है, परन्तु इससे पीड़ित होने पर इंसान को डिप्रेशन या एंजायटी हो सकती है.






Dystonia has been classified into various types according to the specific body part which is affected most by it. 




Some of these are:




Generalized शरीर का ज्यादातर भाग प्रभावित होता है 


Focalकोई एक विशेष भाग की एफेक्ट होता है 


Multi-focal : 2 or more unrelated body parts


Segmental : 2 or more adjacent parts of body


Hemidystoniaशरीर के सामान भाग का हाथ एवं पैर




Types of Dystonia ( image credit: shakeitup.org)






Dystonia किसी भी उम्र के व्यक्ति को हो सकता है, इसे मुख्यतः दो वर्गों में विभाजित किया गया है:





1. Early-onset dystonia :  begins with symptoms in the limbs , may progress to involve other regions. Some symptoms tend to occur after periods of exertion and/or fluctuate over the course of the day.



2. Adult-onset dystonia :  involves one or adjacent parts of the body, most often involving the neck and/or facial muscles.  Acquired dystonia can affect other regions of the body.





Dystonias often progress through various stages. Initially, dystonic movements may be intermittent and appear only during voluntary movements or stress. Later, individuals may show dystonic postures and movements while walking and ultimately even while they are relaxed. Dystonia can be associated with fixed postures and shortening of tendons.







डिस्टोनिया का उपचार : Managing Dystonia





अभी तक मेडिसिन में कोई निश्चित इलाज नहीं है जो डिस्टोनिया के प्रोग्रेशन को रोक सके, पर इसके कुछ लक्षणों की रोकथाम के लिए अनेक विकल्प मौजूद है, जैसे:





Botulinum toxin, 


Medicines such as Anticholinergic agents, Dopaminergic agents, 


Deep Brain Stimulation


Physical Therapies


Occupational Therapy


Postural Awareness


Ergonomics


Speech Therapy


Relaxation Therapy 


Bio-feedback


Stress Management, etc.








It's painful to have Dystonia, but with active lifestyle n following the guidance given by Health Care Professionals will generate positive results...






Stay Healthy..!!







Dr. Pooja Pathak


for Swavalamban Rehab 








Comments

Popular posts from this blog

Beware before It Breed - Stop Dengue

Be Cautious, Be Prepared, let's eliminate Dengue ( image credit: borneoblletin)  In order to raise awareness among public about Dengue fever, it's spread, transmission n management, National Dengue Day is observed every year on 16th May. Dengue fever incidences are more frequent in tropical n sub-tropical regions. Dengue fever, a painful debilitating condition, is caused by the bite of Aedes mosquito infected with dengue virus.  cause of dengue ( image credit:lloyd health) When a mosquito bites someone who is having the dengue virus, then it got infected n hence keeps on transmissing the virus from one person to another through it's bite.  Dengue does not gets spread from one person to another directly. The incubation period is from 3 to 15 days before initial signs n symptoms begin to appear.  Symptoms of Dengue include: Fever Headache Muscle n joint pain Exhaustion Abdominal pain Nausea/ Vomiting  Sy...

Mystery And Traits of Autism

typical row common in autism    क्या आप जानते हैं की विश्व स्वास्थ्य संगठन ( WHO) के अनुसार पूरी दुनिया में प्रति १६० बच्चों में से १ बच्चा ऑटिज्म नामक न्यूरोडेवलपमेंटल विकार से पीड़ित हैं। दिनोंदिन तेजी से इस सामाजिक- मानसिक विकार से ग्रसित बच्चों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। कुछ रिसर्चेस के निष्कर्षों के आधार पर यह सामने आया है की किन्ही अनुवांशिक कारणों एवं प्राकृतिक बदलाव की वजह से यह डिसऑर्डर होता है.      जहाँ अमेरिका में यह आंकडा प्रति ६० मे से १ है, ब्रिटेन में १०० में से १, कोरिया में प्रति ३८ में १ है, वहीं हमारे भारत में जागरूकता एवं डायग्नोसिस के अभाव तथा राष्ट्रीय स्तर पर सर्वेक्षण नहीं होने से कोई स्पष्ट आंकडे तो नहीं है, परंतु इंटरनेशनल इपिडेमियोलाजिकल रिसर्च सेंटर (IERC) द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार हमारे देश में भी प्रति १५० से ३०० बच्चों के बीच १ बच्चा ऑटिज्म स्पेक्ट्रम डिसआर्डर से ग्रसित है।  वहीं लिंगानुपात के मुताबिक लड़कियों की अपेक्षा लड़कों में यह पॉंच गुना अधिक होता है। आटिज्म एक बहुत विस्तृत विकार है जिसमे की अलग...

Eat Right, Stay Bright: Nutrition Month Fest at Swavalamban

  National Nutrition Month is observed throughout Bharat in the month of September to raise awareness about importance of healthy & nutritious diet & the effect of food we consume on our overall health & wellbeing.  Various awareness activities are conducted throughout various districts to promote & encourage healthy eating practices among masses specially among would-be mothers & kids.  Food Fest on Nutrition Month Awareness Program at Swavalamban  भारत में सितंबर में राष्ट्रीय पोषण माह मनाया जाता है, ताकि पोषण और स्वस्थ खाने की आदतों के बारे में जागरूकता बढ़ाई जा सके। इस महीने के दौरान होने वाली कुछ गतिविधियों में शामिल हैं: शैक्षिक अभियान, खाना पकाने का प्रदर्शन, सामुदायिक कार्यक्रम, स्वास्थ्य जांच और पोषण संबंधी पूरक आहार का वितरण। राष्ट्रीय पोषण माह 2024 का विषय "सभी के लिए पौष्टिक भोजन" है।  Yellow theme food contest at Swavalamban कुपोषण भारत में एक प्रमुख सार्वजनिक स्वास्थ्य समस्या है, खासकर महिलाओं और बच्चों के लिए। कुपोषण के कुछ रूप...