Skip to main content

दर्द भरी ये ऐंठन : Understanding Dystonia

डिस्टोनिया एक न्यूरोलॉजिकल मूवमेंट डिसऑर्डर है जिसमे अफेक्टेड व्यक्ति की मांसपेशियों में अनियंत्रित रूप लगातार या रुक-रुक कर संकुचन या खिचांव होता है, जिसकी वजह से व्यक्ति का मूवमेंट या पोस्चर असामान्य हो जाता है, कितनी ही बार हाथों या पैरों में कम्पन ( ट्रेमर्स ) भी होता है.




Uncontrollable spasms of  Dystonia ( pic for representative purpose only, credit: momjunction.com)






डिस्टोनिया कोई एक मसल ग्रुप या फिर संपूर्ण शरीर को भी एफेक्ट कर सकता है, जैसे की हाथ, पैर, गर्दन, चेहरा, अथवा वोकल कॉर्ड्स. अब तक के रिसर्च में यह पता लगा है की मस्तिष्क में स्थित बेसल गैन्ग्लिया एरिया एवं मूवमेंट को नियंत्रित करने वाले पार्ट में किसी प्रकार का आघात या क्षति होने के कारण डिस्टोनिया होता है.






कुछ मुख्य लक्षण डिस्टोनिया के इस प्रकार है: 





एड़ी या पंजे में ऐठन


 कुछ दूर चलने के बाद पैर जमीन पर घिसटने लगना ( foot dragging)


नैक क्रैंप , गर्दन का एक ओर मुड़ जाना 


Typical postures in dystonia



कुछ भी लिखते समय हाथों में कम्पन, हाथों की मांसपेशियों का टाइट हो जाना, उँगलियों का मुड़ जाना 


अनियंत्रित होकर पलकों का झपझपना , तेज़ रौशनी या सुन लाइट में आँखों  में तकलीफ होना , भारीपन होना 


आवाज़ की क्वालिटी में परिवर्तन होना, आवाज़ कर्कश व भारी होना 


शरीर में अनियंत्रित ऐंठन/ ट्रेमर 


थकान 


तनाव 









डिस्टोनिया प्रभावित व्यक्ति की मानसिक क्षमता को एफेक्ट नहीं करता है, परन्तु इससे पीड़ित होने पर इंसान को डिप्रेशन या एंजायटी हो सकती है.






Dystonia has been classified into various types according to the specific body part which is affected most by it. 




Some of these are:




Generalized शरीर का ज्यादातर भाग प्रभावित होता है 


Focalकोई एक विशेष भाग की एफेक्ट होता है 


Multi-focal : 2 or more unrelated body parts


Segmental : 2 or more adjacent parts of body


Hemidystoniaशरीर के सामान भाग का हाथ एवं पैर




Types of Dystonia ( image credit: shakeitup.org)






Dystonia किसी भी उम्र के व्यक्ति को हो सकता है, इसे मुख्यतः दो वर्गों में विभाजित किया गया है:





1. Early-onset dystonia :  begins with symptoms in the limbs , may progress to involve other regions. Some symptoms tend to occur after periods of exertion and/or fluctuate over the course of the day.



2. Adult-onset dystonia :  involves one or adjacent parts of the body, most often involving the neck and/or facial muscles.  Acquired dystonia can affect other regions of the body.





Dystonias often progress through various stages. Initially, dystonic movements may be intermittent and appear only during voluntary movements or stress. Later, individuals may show dystonic postures and movements while walking and ultimately even while they are relaxed. Dystonia can be associated with fixed postures and shortening of tendons.







डिस्टोनिया का उपचार : Managing Dystonia





अभी तक मेडिसिन में कोई निश्चित इलाज नहीं है जो डिस्टोनिया के प्रोग्रेशन को रोक सके, पर इसके कुछ लक्षणों की रोकथाम के लिए अनेक विकल्प मौजूद है, जैसे:





Botulinum toxin, 


Medicines such as Anticholinergic agents, Dopaminergic agents, 


Deep Brain Stimulation


Physical Therapies


Occupational Therapy


Postural Awareness


Ergonomics


Speech Therapy


Relaxation Therapy 


Bio-feedback


Stress Management, etc.








It's painful to have Dystonia, but with active lifestyle n following the guidance given by Health Care Professionals will generate positive results...






Stay Healthy..!!







Dr. Pooja Pathak


for Swavalamban Rehab 








Comments

Popular posts from this blog

Yoga And Brain Health In Kids

Yoga For Healthy Life  अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (21 जून) नजदीक आ रहा है! योग एक प्राचीन प्रथा है जिसमें माइंडफुलनेस और शारीरिक गतिविधियों का समावेश है, न केवल वयस्कों बल्कि बच्चों, विशेष रूप से न्यूरोडेवलपमेंटल डिसऑर्डर जैसे ऑटिज्म स्पेक्ट्रम डिसऑर्डर (ASD), सेंसरी प्रोसेसिंग डिसऑर्डर (SPD) और अन्य स्थितियों वाले बच्चों के जीवन को बदल सकता है। योग बच्चों के शारीरिक, भावनात्मक और मानसिक कल्याण को बढ़ावा देकर उनके कार्यात्मक प्रदर्शन और जीवन की गुणवत्ता को बेहतर बनाने का एक समग्र दृष्टिकोण प्रदान करता है। न्यूरोडेवलपमेंटल डिसऑर्डर वाले बच्चों के लिए योग क्यों? न्यूरोडेवलपमेंटल डिसऑर्डर वाले बच्चे अक्सर सेंसरी रेगुलेशन, मोटर समन्वय, भावनात्मक नियंत्रण और सामाजिक मेलजोल में चुनौतियों का सामना करते हैं। योग, जिसमें शारीरिक आसन (आसन), श्वास व्यायाम (प्राणायाम) और माइंडफुलनेस तकनीकें शामिल हैं, इन चुनौतियों को हल करने का एक कोमल लेकिन प्रभावी तरीका प्रदान करता है। यहाँ बताया गया है कि योग कैसे बदलाव ला सकता है: सेंसरी प्रोसेसिंग में सुधार सेंसरी प्रोसेसिंग डिसऑर्डर वाले बच्चे अक्सर ध्वनि, स...

Sensory Intervention In Autism

Exploring (representational image via googleimages.com) Sensory intervention for children with autism involves addressing sensory processing difficulties through strategies like modifying the environment, using sensory tools, and creating new routines to help children regulate their sensory input. Occupational therapists play a key role in designing personalized interventions, often incorporating sensory diets and play-based activities.  ऑटिज्म से पीड़ित बच्चों के लिए संवेदी हस्तक्षेप में पर्यावरण को संशोधित करने, संवेदी उपकरणों का उपयोग करने और बच्चों को उनके संवेदी इनपुट को विनियमित करने में मदद करने के लिए नई दिनचर्या बनाने जैसी रणनीतियों के माध्यम से संवेदी प्रसंस्करण कठिनाइयों को संबोधित करना शामिल है, जिसमें अक्सर संवेदी आहार और खेल-आधारित गतिविधियाँ शामिल होती हैं। Here's a more detailed look at different aspects of sensory intervention: 1. Understanding Sensory Processing: Children with autism often experience sensory processing differences, meaning they may be hypersensiti...

Yoga For Chilldren - A Path To Better Health & Well-being

Yoga For Holistic Health   International Yoga Day is coming! Yoga not only has significant impact on health and wellbeing of adults and kids, but it surely helps in bringing about significant changes in lives of kids having Autism Spectrum Disorder, Attention Deficit Disorder, Hyperactivity, etc. Children with neurodevelopmental disorders often face challenges such as difficulty with sensory regulation, motor coordination, emotional regulation, and social interaction. Yoga, with its blend of physical postures (asanas), breathing exercises (pranayama), and mindfulness techniques, provides a gentle yet effective way to address these challenges.  Here’s how yoga can make a differenc e: Improves Sensory Processing Kids with sensory processing disorders often struggle with over- or under-sensitivity to stimuli like sound, touch, or movement. Yoga’s slow, intentional movements and focus on body awareness help children regulate sensory input. Poses like Tree Pose or Child’s Pose...