Skip to main content

जैव विविधता दे जीवन : Our Solutions Are In Nature



International Day for Biological Diversity (World Biodiversity Day) is observed every year on 22nd May, to raise awareness about the issues related with helping and preserving biological diversity all across the globe.




Wake b4 it's too late - Preserve Biodiversity ( image credit: googleimages)





This year's theme is " Our Solutions Are In Nature which emphasize on living with Harmony in Nature". 

As per UN, the current negative trends in biodiversity and ecosystems will undermine progress towards 80% of the assessed targets of 8 Sustainable Development Goals.

Three-quarters of the land-based environment and about 66% of the marine environment have been significantly altered by human actions.

1 million animal and plant species are now threatened with extinction.

Aleast 40 per cent of the world’s economy and 80 per cent of the needs of the poor are derived from biological resources.







Protecting endangered species ( image credit: indiasendangered.com)

समस्त   विश्व  में खतरे  में  शामिल वनस्पतियों   एवं   अन्य जैव-जंतुओं के  संरक्षण   के लिए   जागरूकता फैलाने   के उद्देश्य   से यह  दिवस मनाया  जाता है. 


मानव जीवन के लिए जैव विविधता का होना अत्यंत हे आवशयक है क्यूंकि ये सब पारिस्थितिकी (इकोसिस्टम) के अभिन्न अंग हैं.







वर्तमान समय में जहाँ मानव ने विकास के नए आयाम स्थापित किये हैं, अपना जीवन सभी प्रकार की अत्याधुनिक तकनीक को विकसित कर आरामदायक बनाया है, वही वन्य प्राणियों एवं अनेकों प्रकार की वनिस्पतियों का विलोपन भी इसी विकास के भेंट चढ़ गया.  




On verge of extinction ( image credit: downtoearth.com)

मानव सभ्यता ने केवल अपने स्वार्थपूर्ण उद्देश्यों के लिए अन्धाधुन्द वनों की कटाई कर न जाने कितने हे बेजुबान प्राणियों से उनका आश्रय स्थल छीन लिया. 


अवैध शिकार और तस्करी की वजह से कितनी हे वन्य पशुओं की संख्या अब नाम मात्र ही रह गयी है. 







भारत का अधिकांश भूभाग विभिन्न प्रकार के वन्यजीव प्राणियों की आश्रय स्थली रहा है. 


Fighting for survival

परन्तु समय के साथ बढ़ती आबादी के कारण जंगलों की अंधाधुन कटाई से इन प्राणियों का नेचुरल हैबिटैट बहुत ज्यादा एफेक्ट हुआ है. 


इसी के परिणामस्वरूप अक्सर जंगली-जानवर शहरी या रिहायशी इलाकों में भोजन - पानी की तलाश में आ जाते है.





जैव विविधता न सिर्फ वन्य प्राणियों अपितु मानव जीवन और सर्वाइवल के लिए भी अति महत्यपूर्ण है. बायो-डाइवर्सिटी का ख़त्म होना सीधे तौर पर हमारे क्लाइमेटिक पैटर्न को एफेक्ट करता है. 




Threats on extreme temperature, precedential rainfall, hash cyclones, endangered species, depleted watersheds, denuded forests, receding wetlands and other harmful effects of human activities are just some of these many issues.








जैव विविधता न सिर्फ वन्य प्राणियों अपितु मानव जीवन और सर्वाइवल के लिए भी अति महत्यपूर्ण है. 

counting a few ( image credit: thebetterindia.com)

बायो-डाइवर्सिटी का ख़त्म होना सीधे तौर पर हमारे क्लाइमेटिक पैटर्न को एफेक्ट करता है. अतिवर्षा या अल्पवृष्टि, सूखा, बढ़ता प्रदुषण, घटता जल-स्तर आदि सब इसी का परिणाम है.  


Such conditions will ultimately affects agriculture n food production, alters soil quality n its fertile value. 










love n protect 

Colors, Warmth, Vibrancy, Love... 



Nature has Given Us All..



Now, Its Our Turn..







समस्त मानव जाति  का यह कर्त्तव्य है की खात्मे की कगार पर पहुंच चुके इन अमूल्य वन्य-जीवों की प्रजाति के संरक्षण के लिए अपना योगदान दें. 






Hence, take a pladge today to Protect n Preserve BioDiversity....







Dr. P Pathak


@ Swavalamban Rehab


( info source: sangaiexpress)


Comments

Popular posts from this blog

World Hepatitis Day 2018

आपको जानकर हैरानी होगी कि पूरी दुनिया में ३०० मिलियन से ज्यादा लोग वायरल हेपेटाइटिस से संक्रमित होने के बाद भी इस बात से अनभिज्ञ हैं!! और इसी अज्ञानता के कारण अनगिनत लोग असमय ही अपनी जान गवां देते हैं.  Hepatitis is a term used to describe inflammation (swelling) of the liver. Viral hepatitis is a group of infectious diseases known as hepatitis A, B, C, D, and E which affects millions of people worldwide, causing acute and chronic liver disease. As a matter of  fact, at present, only 11% of people living with viral hepatitis are aware of their condition globally. According to WHO, nearly 90% of people living with hepatitis B and 80% with hepatitis C are unaware about the presence of disease within themselves, which gradually results in developing fatal liver disease or liver cancer later in their lives. Moreover, in case when Hepatitis remain undiagnosed, the person can transmit the infections to others as well.. संपूर्ण विश्व में हेपेटाइटिस रोग के प्रति नागरिकों में

Beware before It Breed - Stop Dengue

Be Cautious, Be Prepared, let's eliminate Dengue ( image credit: borneoblletin)  In order to raise awareness among public about Dengue fever, it's spread, transmission n management, National Dengue Day is observed every year on 16th May. Dengue fever incidences are more frequent in tropical n sub-tropical regions. Dengue fever, a painful debilitating condition, is caused by the bite of Aedes mosquito infected with dengue virus.  cause of dengue ( image credit:lloyd health) When a mosquito bites someone who is having the dengue virus, then it got infected n hence keeps on transmissing the virus from one person to another through it's bite.  Dengue does not gets spread from one person to another directly. The incubation period is from 3 to 15 days before initial signs n symptoms begin to appear.  Symptoms of Dengue include: Fever Headache Muscle n joint pain Exhaustion Abdominal pain Nausea/ Vomiting  Symptoms of de

Mystery And Traits of Autism

typical row common in autism    क्या आप जानते हैं की विश्व स्वास्थ्य संगठन ( WHO) के अनुसार पूरी दुनिया में प्रति १६० बच्चों में से १ बच्चा ऑटिज्म नामक न्यूरोडेवलपमेंटल विकार से पीड़ित हैं। दिनोंदिन तेजी से इस सामाजिक- मानसिक विकार से ग्रसित बच्चों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। कुछ रिसर्चेस के निष्कर्षों के आधार पर यह सामने आया है की किन्ही अनुवांशिक कारणों एवं प्राकृतिक बदलाव की वजह से यह डिसऑर्डर होता है.      जहाँ अमेरिका में यह आंकडा प्रति ६० मे से १ है, ब्रिटेन में १०० में से १, कोरिया में प्रति ३८ में १ है, वहीं हमारे भारत में जागरूकता एवं डायग्नोसिस के अभाव तथा राष्ट्रीय स्तर पर सर्वेक्षण नहीं होने से कोई स्पष्ट आंकडे तो नहीं है, परंतु इंटरनेशनल इपिडेमियोलाजिकल रिसर्च सेंटर (IERC) द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार हमारे देश में भी प्रति १५० से ३०० बच्चों के बीच १ बच्चा ऑटिज्म स्पेक्ट्रम डिसआर्डर से ग्रसित है।  वहीं लिंगानुपात के मुताबिक लड़कियों की अपेक्षा लड़कों में यह पॉंच गुना अधिक होता है। आटिज्म एक बहुत विस्तृत विकार है जिसमे की अलग -अलग बच्चों में कई तरह की “ट