Skip to main content

जैव विविधता दे जीवन : Our Solutions Are In Nature



International Day for Biological Diversity (World Biodiversity Day) is observed every year on 22nd May, to raise awareness about the issues related with helping and preserving biological diversity all across the globe.




Wake b4 it's too late - Preserve Biodiversity ( image credit: googleimages)





This year's theme is " Our Solutions Are In Nature which emphasize on living with Harmony in Nature". 

As per UN, the current negative trends in biodiversity and ecosystems will undermine progress towards 80% of the assessed targets of 8 Sustainable Development Goals.

Three-quarters of the land-based environment and about 66% of the marine environment have been significantly altered by human actions.

1 million animal and plant species are now threatened with extinction.

Aleast 40 per cent of the world’s economy and 80 per cent of the needs of the poor are derived from biological resources.







Protecting endangered species ( image credit: indiasendangered.com)

समस्त   विश्व  में खतरे  में  शामिल वनस्पतियों   एवं   अन्य जैव-जंतुओं के  संरक्षण   के लिए   जागरूकता फैलाने   के उद्देश्य   से यह  दिवस मनाया  जाता है. 


मानव जीवन के लिए जैव विविधता का होना अत्यंत हे आवशयक है क्यूंकि ये सब पारिस्थितिकी (इकोसिस्टम) के अभिन्न अंग हैं.







वर्तमान समय में जहाँ मानव ने विकास के नए आयाम स्थापित किये हैं, अपना जीवन सभी प्रकार की अत्याधुनिक तकनीक को विकसित कर आरामदायक बनाया है, वही वन्य प्राणियों एवं अनेकों प्रकार की वनिस्पतियों का विलोपन भी इसी विकास के भेंट चढ़ गया.  




On verge of extinction ( image credit: downtoearth.com)

मानव सभ्यता ने केवल अपने स्वार्थपूर्ण उद्देश्यों के लिए अन्धाधुन्द वनों की कटाई कर न जाने कितने हे बेजुबान प्राणियों से उनका आश्रय स्थल छीन लिया. 


अवैध शिकार और तस्करी की वजह से कितनी हे वन्य पशुओं की संख्या अब नाम मात्र ही रह गयी है. 







भारत का अधिकांश भूभाग विभिन्न प्रकार के वन्यजीव प्राणियों की आश्रय स्थली रहा है. 


Fighting for survival

परन्तु समय के साथ बढ़ती आबादी के कारण जंगलों की अंधाधुन कटाई से इन प्राणियों का नेचुरल हैबिटैट बहुत ज्यादा एफेक्ट हुआ है. 


इसी के परिणामस्वरूप अक्सर जंगली-जानवर शहरी या रिहायशी इलाकों में भोजन - पानी की तलाश में आ जाते है.





जैव विविधता न सिर्फ वन्य प्राणियों अपितु मानव जीवन और सर्वाइवल के लिए भी अति महत्यपूर्ण है. बायो-डाइवर्सिटी का ख़त्म होना सीधे तौर पर हमारे क्लाइमेटिक पैटर्न को एफेक्ट करता है. 




Threats on extreme temperature, precedential rainfall, hash cyclones, endangered species, depleted watersheds, denuded forests, receding wetlands and other harmful effects of human activities are just some of these many issues.








जैव विविधता न सिर्फ वन्य प्राणियों अपितु मानव जीवन और सर्वाइवल के लिए भी अति महत्यपूर्ण है. 

counting a few ( image credit: thebetterindia.com)

बायो-डाइवर्सिटी का ख़त्म होना सीधे तौर पर हमारे क्लाइमेटिक पैटर्न को एफेक्ट करता है. अतिवर्षा या अल्पवृष्टि, सूखा, बढ़ता प्रदुषण, घटता जल-स्तर आदि सब इसी का परिणाम है.  


Such conditions will ultimately affects agriculture n food production, alters soil quality n its fertile value. 










love n protect 

Colors, Warmth, Vibrancy, Love... 



Nature has Given Us All..



Now, Its Our Turn..







समस्त मानव जाति  का यह कर्त्तव्य है की खात्मे की कगार पर पहुंच चुके इन अमूल्य वन्य-जीवों की प्रजाति के संरक्षण के लिए अपना योगदान दें. 






Hence, take a pladge today to Protect n Preserve BioDiversity....







Dr. P Pathak


@ Swavalamban Rehab


( info source: sangaiexpress)


Comments

Popular posts from this blog

Eat Right, Stay Bright: Nutrition Month Fest at Swavalamban

  National Nutrition Month is observed throughout Bharat in the month of September to raise awareness about importance of healthy & nutritious diet & the effect of food we consume on our overall health & wellbeing.  Various awareness activities are conducted throughout various districts to promote & encourage healthy eating practices among masses specially among would-be mothers & kids.  Food Fest on Nutrition Month Awareness Program at Swavalamban  भारत में सितंबर में राष्ट्रीय पोषण माह मनाया जाता है, ताकि पोषण और स्वस्थ खाने की आदतों के बारे में जागरूकता बढ़ाई जा सके। इस महीने के दौरान होने वाली कुछ गतिविधियों में शामिल हैं: शैक्षिक अभियान, खाना पकाने का प्रदर्शन, सामुदायिक कार्यक्रम, स्वास्थ्य जांच और पोषण संबंधी पूरक आहार का वितरण। राष्ट्रीय पोषण माह 2024 का विषय "सभी के लिए पौष्टिक भोजन" है।  Yellow theme food contest at Swavalamban कुपोषण भारत में एक प्रमुख सार्वजनिक स्वास्थ्य समस्या है, खासकर महिलाओं और बच्चों के लिए। कुपोषण के कुछ रूप...

National Nutrition Week 2024 : Step Towards Healthy India

किसी भी राष्ट्र की सबसे बड़ी पूंजी होती है उसके नागरिक, और नागरिक जितने ज़्यादा स्वस्थ और तंदरुस्त रहेंगे, उतना ही वे राष्ट्र निर्माण में अपना अत्यधिक योगदान एवं सहयोग दे पाएंगे. समस्त नागरिकों में स्वस्थ और सेहत के प्रति जागरूकता लाने एवं जीवन में पौषक आहार का महत्व समझने के उद्देश्य से "पोषक सप्ताह" का आयोजन किया जाता है. Eat Healthy, Stay Fit (image; googleimages.com) National Nutrition Week is celebrated every year from September 1 to 7 and the theme for this year is "Nutritious Diets for Everyone" and it supports the United Nations’ goals for sustainable development. The main aim of this campaign is to create awareness on the importance of nutrition for health which has far reaching implications on development, productivity, economic growth and ultimately national development. Our food is the main source of nutrition needs to be chosen wisely and to go further with food requires you to explore the nutritious food options we are provided with by mother nature.  ...

Uniquely CP: World Cerebral Palsy Day

  सेरेब्रल पाल्सी ( CP)अथवा प्रामस्तिष्क  घात मुख्यतः मस्तिष्क पर किसी प्रकार की चोट अथवा असामान्य विकार की वजह से शिशुओं मे होती है . यह एक नॉन प्रोग्रेसिव डिसॉर्डर है जिसमे मस्तिष्क का जो भाग क्षतिग्रस्त हुआ है वह समय के साथ वैसा हे रहता है एवम आगे उसका क्षरण नही होता है. भारत मे एक हज़ार लाईव बर्थ मे से ३ % शिशुओ मे Cerebral Palsy होता है और संपूर्ण भारत मे २५ लाख से ज़्यादा CP मामले वर्तमान समय मे है. World CP Day 2024 ( image: google.com) World CP Day is observed every year on 6th October to raise awareness about cerebral palsy.  2024 का थीम - '#UniquelyCP' - इस बारे में जागरूकता बढ़ाना है कि किसी व्यक्ति की विकलांगता उसकी पूरी पहचान नहीं है, विशिष्ट क्षमताएं और ताकत जीवन में उसके लक्ष्यों को प्राप्त करने में मदद करती हैं.  इस वर्ष की थीम, ‘#UniquelyCP’, सेरेब्रल पाल्सी समुदाय की विशिष्टता का जश्न मनाती है - उनकी रुचियां, जुनून और पहचान - यह दर्शाती है कि वे केवल अपनी विकलांगता से परिभाषित नहीं होते हैं। थीम इस बात पर जोर देती है कि प्रत्येक व्यक्ति अपने तरीके स...