Skip to main content

World Environment Day 2024

  🌻World Environment Day is observed to raise the global awareness about the importance of the healthy and green environment in the human lives,🌴 as well as to raise awareness among public worldwide that everyone is responsible for saving earth's environment. 

🌏समस्त विश्व में पर्यावरण के संरक्षण के प्रति लोगों में जागरूकता लाने के उद्देश्य से पर्यावरण दिवस का आयोजन किया जाता है.🌳


protect environment today for better tomorrow ( via googleimages)




🤔मानव जीवन में पर्यावरण का अत्यधिक महत्व है, 🌿हरा-भरा परिवेश हमारी सेहत और स्वास्थ पर सीधे असर डालता है 🐝 परन्तु आज बढ़ते हुए औद्योगिकीकरण एवं प्रदूषण 🚛के साथ ही तेज़ी से बदलती हुए लाइफ-स्टाइल की वजह से पर्यावरण पर संकट उत्पन्न हो 🏭गया है😥

📢The theme of 🍃World Environment Day🍃 is Land restoration, desertification and drought resilience. 


Our environment affects every aspect of human health, providing clean air and water, nutritious foods, scientific understanding and medicine sources, natural disease resistance, and climate change mitigation. Changing, or removing one element of this web affects the entire life system and can produce negative consequences.

हम अपने जीवन के वर्तमान तरीके को बनाए रखने के लिए 1.6 पृथ्वी के बराबर का उपयोग कर रहे हैं, और पारिस्थितिकी तंत्र हमारी मांगों को पूरा नहीं कर सकता है।


 हमारी जीवनशैली सभी ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन के दो तिहाई से जुड़ी हुई है - अध्ययनों से पता चलता है कि टिकाऊ जीवन शैली और व्यवहार 2050 तक हमारे उत्सर्जन को 40 से 70% तक कम कर सकते हैं।

 सतत खपत और उत्पादन आर्थिक विकास को गति दे सकता है, जलवायु परिवर्तन को कम कर सकता है, स्वास्थ्य और प्रदूषण को सकारात्मक रूप से प्रभावित कर सकता है, और गरीबी को कम करने में मदद कर सकता है - 2060 तक निम्न और मध्यम आय वाले देशों में आय में औसतन 11% की वृद्धि, और उच्च में 4%- आय वाले देश।


पारिस्थितिक तंत्र का क्षरण दुनिया की 40 प्रतिशत आबादी को प्रभावित करता है। हर साल, हम अपने वैश्विक आर्थिक उत्पादन के 10 प्रतिशत से अधिक मूल्य की पारिस्थितिकी तंत्र सेवाएं खो देते हैं. 

 दुनिया की लगभग एक-तिहाई कृषि भूमि खराब हो गई है, दुनिया भर में लगभग 87 प्रतिशत अंतर्देशीय आर्द्रभूमि 1700 से गायब हो गई है और एक तिहाई वाणिज्यिक मछली प्रजातियों का अत्यधिक दोहन किया जाता है।

वायु प्रदूषण के कारण हर साल लगभग 70 लाख अकाल मृत्यु होती है, जो नौ मौतों में से एक है। 10 में से नौ लोग अशुद्ध हवा में सांस लेते हैं, जिससे यह हमारे समय का सबसे महत्वपूर्ण पर्यावरणीय स्वास्थ्य जोखिम बन जाता है।



🙉आज कितने सारे पशु- पक्षियों की निर्ममतापूर्वक हत्या कर उनके अंगों का अवैध व्यापार किया जा रहा है, जिसकी वजह से बहुत सी प्रजातियों पर अस्तित्व का संकट मंडराने लगा है।🙊




🌳घटते जंगल और बढ़ती आबादी के परिणास्वरूप धरती का इकोसिस्टम गड़बड़ाने लगा है. 🌪जंगल कम होने से वायु प्रदुषण तेज़ी से बढ़ रहा है. धरती के तापमान में अप्रत्याशित वृद्धि होने से पशु-पक्षियों की कई प्रजातियां विलुप्त होने की कगार पर है. 🐼पर्यावरण की दृष्टि से वन्य प्राणियों की रक्षा अनिवार्य है.🐨



🐟घटते हुए भू-जल स्तर के कारण लगभग सभी शहरों में शुद्ध पेय जल का संकट विकराल रूप ले रहा है, अतः यह सभी नागरिकों का कर्तव्य है की वे वर्षा जल का उचित संरक्षण-संवर्धन करे, साथ ही व्यर्थ ही पानी का अपव्यय नही करे.🙅


impact of environment on health ( image credit: WHO)




जलवायु परिवर्तन मानव जीवन और स्वास्थ्य को कई तरह से प्रभावित कर रहा है। यह अच्छे स्वास्थ्य के लिए ज़रूरी तत्वों - स्वच्छ हवा, सुरक्षित पेयजल, पौष्टिक खाद्य आपूर्ति और सुरक्षित आश्रय - को खतरे में डालता है और वैश्विक स्वास्थ्य में दशकों की प्रगति को कमज़ोर कर सकता है।

2030 और 2050 के बीच, जलवायु परिवर्तन के कारण अकेले कुपोषण, मलेरिया, डायरिया और गर्मी के तनाव से हर साल लगभग 250 000 लोगों के हताहत होने की आशंका है..



हम क्या कर सकते हैं:




एक जिम्मेदार नागरिक का कर्तव्य निभाएं, अपने घरों के आसपास पेड/ पौधे लगाएँ।🌳


सड़क किनारे अथवा सामाजिक स्थानों जैसे पार्क/ गार्डन आदि के पेड़- पौधों में पानी डालें। 🌿


प्लास्टिक व अन्य प्रकार के non-biodegradable सामान का उपयोग नहीं करें।🍵


सौर ऊर्जा का उपयोग करें।🌞


पशुओं की सुरक्षा, देखभाल सुनिश्चित करें।🐮


जल को व्यर्थ ना बहाएं।🌧




👫So, its responsibility of every single one of us to come forward and take steps to conserve our environment..



😎Remember, what you sow today is what they reap tomorrow..



👶🏼Lets give our kids a better Environment to live in👯...



Dr. Pooja Pathak

Swavalamban Rehab



🐯🌾🌷🐿🌾🌷🐄🌾🌷🦁🌾

Comments

Popular posts from this blog

Beware before It Breed - Stop Dengue

Be Cautious, Be Prepared, let's eliminate Dengue ( image credit: borneoblletin)  In order to raise awareness among public about Dengue fever, it's spread, transmission n management, National Dengue Day is observed every year on 16th May. Dengue fever incidences are more frequent in tropical n sub-tropical regions. Dengue fever, a painful debilitating condition, is caused by the bite of Aedes mosquito infected with dengue virus.  cause of dengue ( image credit:lloyd health) When a mosquito bites someone who is having the dengue virus, then it got infected n hence keeps on transmissing the virus from one person to another through it's bite.  Dengue does not gets spread from one person to another directly. The incubation period is from 3 to 15 days before initial signs n symptoms begin to appear.  Symptoms of Dengue include: Fever Headache Muscle n joint pain Exhaustion Abdominal pain Nausea/ Vomiting  Symptoms of de

Mystery And Traits of Autism

typical row common in autism    क्या आप जानते हैं की विश्व स्वास्थ्य संगठन ( WHO) के अनुसार पूरी दुनिया में प्रति १६० बच्चों में से १ बच्चा ऑटिज्म नामक न्यूरोडेवलपमेंटल विकार से पीड़ित हैं। दिनोंदिन तेजी से इस सामाजिक- मानसिक विकार से ग्रसित बच्चों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। कुछ रिसर्चेस के निष्कर्षों के आधार पर यह सामने आया है की किन्ही अनुवांशिक कारणों एवं प्राकृतिक बदलाव की वजह से यह डिसऑर्डर होता है.      जहाँ अमेरिका में यह आंकडा प्रति ६० मे से १ है, ब्रिटेन में १०० में से १, कोरिया में प्रति ३८ में १ है, वहीं हमारे भारत में जागरूकता एवं डायग्नोसिस के अभाव तथा राष्ट्रीय स्तर पर सर्वेक्षण नहीं होने से कोई स्पष्ट आंकडे तो नहीं है, परंतु इंटरनेशनल इपिडेमियोलाजिकल रिसर्च सेंटर (IERC) द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार हमारे देश में भी प्रति १५० से ३०० बच्चों के बीच १ बच्चा ऑटिज्म स्पेक्ट्रम डिसआर्डर से ग्रसित है।  वहीं लिंगानुपात के मुताबिक लड़कियों की अपेक्षा लड़कों में यह पॉंच गुना अधिक होता है। आटिज्म एक बहुत विस्तृत विकार है जिसमे की अलग -अलग बच्चों में कई तरह की “ट

World Autism Awareness Day

  Autism is on the rise (googleimages)  आटिज्म एक बहुत विस्तृत विकार है जिसमे की अलग -अलग बच्चों में कई तरह की "टिपिकल"  क्रियाएं देखने को मिलती है.लड़कियों की अपेक्षा लड़कों में आटिज्म ज्यादा पाया जाता है.  It is diagnosed four times more often in boys than girls.  आटिज्म की शुरुवाती लक्षण एवं पहचान चिन्ह बच्चे की ३ वर्ष की आयु के दौरान सामने आते है.   Autism is a disorder of neural development characterized by impaired social interaction and communication, and by restricted and repetitive behavior. आटिज्म से पीड़ित बच्चों की संख्या दिनों-दिन बढ़ती ही जा रही है. कुछ रिसर्चेस के निष्कर्षों के आधार पर यह सामने आया है की किन्ही अनुवांशिक कारणों एवं प्राकृतिक बदलाव की वजह से यह डिसऑर्डर होता है. Autism now affects 1 in 68 children.  The traits of autism Spectrum Disorder (ASD) greatly varies from person to person, as no two people with autism are alike. कुछ लोग गंभीर लक्षणों से पीड़ित हो सकते हैं और कभी भी बोलना या आँख मिलाना नहीं सीख सकते हैं, कई अन्य लोग अपेक्षाकृत सामान्य जीवन जी